कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में झालदा नगरपालिका के चार बार के एक कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा पानीहाटी नगर पालिका के टीएमसी पार्षद अनुपम दत्ता की भी हत्या कर दी गई.
रविवार शाम को नॉर्थ 24 परगना के अगरपारा में टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अगरपारा के एक पार्क में जाने के दौरान अज्ञात गुंडों ने टीएमसी पार्षद को सिर और कंधे में करीब से गोली मारी. गंभीर रूप से घायल पार्षद को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनुपम दत्ता ने उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 से जीत हासिल की थी.
पुरुलिया में हत्या के मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम को वार्ड नंबर दो में पार्षद तपन कांडू अपने घर के समीप ही टहलने निकले थे, उसी बीच मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार कांडू जमीन पर गिर गये और उन्हें स्थानीय लोगों ने उठाया एवं बाद में उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग गये.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पिछले महीने नगरपालिका चुनाव में झालदा नगरपालिका में वार्ड नंबर दो से चौथी बार जीते कांडू इलाके में लोकप्रिय नेता रहे. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि उन्हें अभी और जानकारियां जुटानी है.