भोपाल। ''अपने शहर में कमाएं पैसा, हाई प्रोफाइल मैडम से मिलकर करें कमाई.'' यह इबारत लिखी है भोपाल शहर के चाय ठिकानों से लेकर शौचायल तक में. इस इश्तहार में युवाओं को रोजगार के लिए एक गलत रास्ते पर चलकर पैसा कमाने का ऑफर है. ऑफर भी इतना कि किसी बड़ी मल्टीनेशन कंपनी का पैकेज छोटा लगे. जी हां 40 हजार से 60 हजार रुपए तक ऑफर दिया गया, इश्तहार पर फोन नंबर भी लिखा गया है. इन्हीं नंबर्स पर कॉल करके युवा इनके जाल में फंस जाते हैं. इश्तहार में शब्दावली ऐसी कि कानून का भी उल्लघंन नहीं हो. इसके लिए एक नामी जॉब कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईटीवी ने जब इश्तहार में दिए गए ऑनलाइन पते पर सर्च किया तो खुलासा हुआ कि डोमेन एक्सपायर्ड हो चुका है, लेकिन नंबर चालू थे. इस इश्तहार के बारे में साइबर पुलिस के अफसरों को बताया तो उन्होंने कहा कि ''इस तरह के मामले में शिकायत नहीं आती, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती.''
ऐसे सामने आई कहानी: दरअसल यह कहानी एक युवक ने सामने लाकर रखी. विदिशा का रहने वाला यह युवक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. नाम न प्रकाशित करने के अनुरोध पर उसी ने बताया कि ''भोपाल में एक एप के जरिए युवकों को फंसाने का काम चल रहा है. अव्हैल जॉब नाम के एप में रजिस्ट्रेशन के बाद हाईप्रोफाईल मैडम से मिलने के लिए हॉस्टल, टाॅयलेट और चाय ठिकानों पर पंपलेट चिपकाएं जा रहे हैं. हर महीने हजारों रुपए कमाने का ऑफर दिया जाता है.'' युवक ने बताया कि ''वह हॉस्टल में रहता है और फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ रहने वाले दोस्त अच्छा जीवन जीते थे. उनकी लाइफ स्टाइल देखकर उनसे पूछा तो उन्होंने यह रास्ता बताया. शुरूआत में मैंने मना कर दिया, लेकिन बाद में उनके झांसे में आ गया.''
हाइप्रोफाइल मैडम से मिला युवक: युवक ने बताया कि ''एक हाइप्रोफाइल मैडम से भी मिला, लेकिन बात नहीं जमी. मुझे अच्छा नहीं लगा तो मैंने मना कर दिया. लेकिन उस टीम के लोगों ने कहा कि हमें रुपया दो, नहीं तो वह उसके घर पर बता देंगे. उन्होंने 50 हजार मांगे, लेकिन मैंने जैसे तैसे 18 हजार रुपए में मामला सेटल कर दिया. इसके बाद हॉस्टल छोड़ दिया और पटेल नगर शिफ्ट हो गया. कुछ दोस्तों को बताया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा, लेकिन परिवार की बदनामी के डर से मैंने ऐसा नहीं किया.'' जब ETV भारत ने युवक से पूछा कि हमें क्यों बता रहे हो तो वह बोला कि दूसरे लोग बच जाएं, इसलिए यह कहानी आपके साथ शेयर कर रहा हूं. युवक ने ईटीवी को वह जगह दिखाई, जहां ये इश्तहार लगे हुए थे.
ऑन कॉल हाईप्रोफाइल कॉल गर्ल्स के ढेरों एड मौजूद: युवकों को फंसाने वाले इस विज्ञापन के बाद जब ऑनलाइन सर्च किया तो यह जानकार हैरानी हुई कि भोपाल में हाईफ्रोफाइल कॉल बॉयज और कॉल गर्ल दोनों से मिलने के लिए ढेरों नंबर और ग्रुप मौजूद हैं. इनमें से सबसे पॉपुलर नाम सना खान का था. इसमें नंबर दिया हुआ था और लिखा था कि फ्री होम डिलीवरी. एक वेबसाइट स्डूको के नाम से थी, जिसमें लिखा था कि Bhopal Independent Escorts, Call Girls Booking in this website.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: पुलिस के रिटायर्ड एडीजी विजय वाते से बात की तो वे बोले कि ''ऐसे मामले में आरोपियों को पकड़ना बेहद मुश्किल है. जब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं करेगा, तब तक इनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा सकता. दूसरी बात कि ऐसे मामले में दोनों पक्ष की सहमति से सबकुछ होता है तो और भी मुश्किल होता है कार्रवाई करना. ऐसे में केवल अश्लीलता फैलाने के मामले में अधिकतर भादवि की धारा 294 के तहत कार्रवाई होती है, लेकिन तब जबकि कोई शिकायत करें.''