ETV Bharat / bharat

रेलवे में 2.97 लाख से अधिक पद रिक्त: सरकार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे में 2.97 लाख से अधिक पद रिक्त हैं और सरकार ने पिछले तीन महीनों में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया है. यह बात उन्होंने राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में बताई.

railway minister ashwini vaishnav
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय रेल में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त थे जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई. सरकार ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है. उनके मुताबिक पिछले तीन सालों में 548 राजपत्रित सहित कुल 1,48,220 पदों को भरा गया है. भारतीय रेल में क्षेत्रवार और मंडल वार राजपत्रित और गैर-राजपत्रित पदों की रिक्त संख्या के बारे में राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आंकड़े दिए.

वैष्णव द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय रेल में क्षेत्रवार रिक्त पदों की कुल संख्या 2,87,985 थी, जिनमें 1,880 पद राजपत्रित थे और 2,86,105 पद गैर-राजपत्रित थे. उन्होंने बताया, '30 जून 2022 तक की स्थिति के अनुसार रिक्त राजपत्रित पदों की संख्या 1,916 और रिक्त गैर-राजपत्रित पदों की संख्या 2,95,684 है.' इस प्रकार जून 2022 तक कुल रिक्त पदों की संख्या 2,97,600 है.

विगत तीन महीनों में रेलवे में समाप्त किए गए पदों का ब्योरा मांगे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, 'पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है.' वर्ष 2019, 2020 और 2021 के दौरान और वर्ष 2022 में अब तक रेलवे में भरे गए रिक्त पदों की संख्या से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 548 राजपत्रित पदों को भरा गया जबकि 1,47,672 गैर-राजपत्रित पदों को भरा गया.

यह भी पढ़ें-राज्यों में आईएएस के 1,472 और आईपीएस के 864 पद रिक्त: केंद्र सरकार

आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 479 और 2020-21 में 69 राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया. सरकार ने बताया कि इस श्रेणी में 2021-22 के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित हैं. इसके मुताबिक 2019 से 2022 के बीच कुल 76,456 गैर-राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया जबकि इसी अवधि में लेवल-1 यानी पूववर्ती 'घ' समूह में कुल 60,693 पदों को भरा गया. केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2019-2021 की अवधि में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 10,523 पदों को भरा गया. इनमें से 93 पद 2020-21 में भरे गए थे.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय रेल में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त थे जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई. सरकार ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है. उनके मुताबिक पिछले तीन सालों में 548 राजपत्रित सहित कुल 1,48,220 पदों को भरा गया है. भारतीय रेल में क्षेत्रवार और मंडल वार राजपत्रित और गैर-राजपत्रित पदों की रिक्त संख्या के बारे में राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आंकड़े दिए.

वैष्णव द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय रेल में क्षेत्रवार रिक्त पदों की कुल संख्या 2,87,985 थी, जिनमें 1,880 पद राजपत्रित थे और 2,86,105 पद गैर-राजपत्रित थे. उन्होंने बताया, '30 जून 2022 तक की स्थिति के अनुसार रिक्त राजपत्रित पदों की संख्या 1,916 और रिक्त गैर-राजपत्रित पदों की संख्या 2,95,684 है.' इस प्रकार जून 2022 तक कुल रिक्त पदों की संख्या 2,97,600 है.

विगत तीन महीनों में रेलवे में समाप्त किए गए पदों का ब्योरा मांगे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, 'पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है.' वर्ष 2019, 2020 और 2021 के दौरान और वर्ष 2022 में अब तक रेलवे में भरे गए रिक्त पदों की संख्या से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 548 राजपत्रित पदों को भरा गया जबकि 1,47,672 गैर-राजपत्रित पदों को भरा गया.

यह भी पढ़ें-राज्यों में आईएएस के 1,472 और आईपीएस के 864 पद रिक्त: केंद्र सरकार

आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 479 और 2020-21 में 69 राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया. सरकार ने बताया कि इस श्रेणी में 2021-22 के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित हैं. इसके मुताबिक 2019 से 2022 के बीच कुल 76,456 गैर-राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया जबकि इसी अवधि में लेवल-1 यानी पूववर्ती 'घ' समूह में कुल 60,693 पदों को भरा गया. केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2019-2021 की अवधि में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 10,523 पदों को भरा गया. इनमें से 93 पद 2020-21 में भरे गए थे.

Last Updated : Aug 5, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.