चेन्नई : यूट्युबर और लोकप्रिय PUBG खिलाड़ी मदन कुमार (Madan Kumar) को महिलाओं के साथ PUBG सहित ऑनलाइन गेम की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अश्लील बातचीत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में मदन की पत्नी किरुथिका (Kiruthika) को भी गिरफ्तार किया गया था, वह मदन के यूट्यूब चैनल में बतौर एडमिन काम करती है.
हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई, लेकिन, मदन को रिहा नहीं किया गया, क्योंकि धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद उस के खिलाफ गुंडा अधिनियम लगाया गया था.
इसके मामले में सीसीबी ने मदन के खिलाफ आज सैदापेट मजिस्ट्रेट कोर्ट (Saidapet magistrate court) में चार्जशीट दाखिल की.
यह चार्जशीट 1600 पृष्ठों से अधिक की थी. उसके अनुसार, मदन ने कोरोना महामारी (corona pandemic ) के समय में आर्थिक रूप से कमजोर economically weaker() पृष्ठभूमि के लोगों की मदद के लिए 2,800 लोगों से 2.89 करोड़ रुपये एकत्र किए थे.
पढ़ें - अश्लील फिल्म मामला: कुंद्रा की कंपनी का एक डायरेक्टर गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि 32 लोगों ने YouTuber मदन के खिलाफ गवाही दी है, हालांकि 150 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, उनमें से केवल 32 को साक्ष्य के साथ लिखित शिकायत के रूप में प्राप्त किया गया है.