भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग को तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उस बैरिकेडिंग को तोड़ने पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने बैरिकेडिंग को जानबूझकर तोड़ा है. ताकि प्रशासन को ये पता चले कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है.
'जानबूझकर तोड़ा बैरिकेडिंग'
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जिस स्थान पर बैरिकेडिंग है वहां पर बैरियर लगाया जा सकता था. उस स्थान पर पुलिस कर्मी की तैनाती की जा सकती थी. बैरिकेडिंग से इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित होती है. ये राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का एक मुख्य सड़क है. सड़क बाधित होने के कारण कई बार इमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि को 3 किलोमीटर की दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है.
पढ़ेंः अलगाववादी नेता अशरफ सहराई का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान उन्होंने नवगछिया थाने में पदस्थापित थाना मैनेजर मुनचुन कुमार पर भी आरोप लगाया कि वह बाजार में वसूली करता है. अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बैरिकेडिंग के पैसे को खर्च किया जाता है.
वहीं, जिले के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि कुछ इलाके कंटेनमेंट जोन के तहत सील किए गए थे. वहीं, एसडीपीओ और एसपी ने जगह का निरीक्षण भी किया और विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उस जगह को फिर से बैरिकेडिंग कर दिया गया है.