वैशाली: बिहार के वैशाली में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान बूथ संख्या 147 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. उपद्रवी तत्वों ने ईवीएम मशीन (EVM Machine) को तोड़ डाला, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा तब जाकर स्थिति शांत हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत कराया.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के राजापाकर प्रखंड में बूथ संख्या 147 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ और इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा, तब जाकर स्थिति शांत हुई. ईवीएम मशीन तोड़े जाने के बाद नई ईवीएम मशीन का इंतजाम किए जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हाे सका. फिलहाल मौके पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है और उपद्रवी तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें - दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?
घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली एसपी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया. एसपी ने बताया कि ईवीएम खराब होने के कारण उपद्रवियों ने हंगामा किया था. मतदान फिर से शुरू हो गया है. साथ ही सभी उपद्रवियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.