इंदौर। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर पटना में एकजुट हुए विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भेड़िया करार दिया है. शनिवार को इंदौर में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने पटना में एकजुट हुए नेताओं की महा बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा (Wolves Hunt's in Pack's) भेड़िए झुंड बनाकर शिकार करते हैं? उन्होंने कहा पटना में जमावड़ा हुआ है.
जनता भारत की तिजोरी: इंदौर में पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई रिपोर्ट ' नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र का उत्थान' कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने विपक्षी नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक क्षेत्र की महिला प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए स्मृति ईरानी ने कहा इन विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर मोदी नहीं है बल्कि आप हैं, आप ही भारत की तिजोरी हैं और मैं जानती हूं कि तिजोरी पर किसी की बुरी नजर पड़े तो बस घर की औरतों को सचेत कर दो दुश्मन अपने आप नाकाम हो जाता है.
35 करोड़ बहनों को सेनेटरी पैड: स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे का जिक्र करते हुए कहा भारत और अमेरिका के बीच हुए ब्रॉडबैंड समझौते और जेट इंजन जैसी उपलब्धियां देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. भारत में अब जेट विमान बन सकेंगे उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा जनऔषधि कारोबार से भारतीय लोगों का 23000 करोड़ रुपए दवा खरीदी में जाने से बच गया. आज मोदी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी सैनिक स्कूलों में आज लड़कियां पढ़ रही हैं. 35 करोड़ बहनों को एक रुपए में सेनेटरी पैड मिल सका.
Also Read |
अमेठी में नहीं थी बिजली: स्मृति ईरानी ने कहा किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष यदि मोदी के पैर छूता है तो इसके पीछे दुनिया भर में कोविड-19 के दौरान चला वैक्सीनेशन अभियान था, उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कहा मैं उस लोकसभा सीट से हूं. जहां कांग्रेस ने 50 साल तक शासन किया लेकिन वहां के 80% लोगों के पास बिजली नहीं थी. 98 फ़ीसदी ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र में बीते 4 सालों में 90 हजार घर बने हैं जिनमें 4.30 लाख लोगों को रहने की सुविधा मिली है. इसी तरह 2 लाख टॉयलेट बने जिससे 8 लाख लोगों को सुविधा मिल सकी है.