ETV Bharat / bharat

मनोज तिवारी रेलवे पर जल्द लिखेंगे कविता, संसद में सुनाया- 'सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा...'

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:39 PM IST

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में दूसरे दिन लोक सभा में रेलवे अनुदान पर चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें रघुबीर बटोही का गीत याद आता है. उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के समय लिखा गया, 'सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा से, मोर प्राण बसे हिंद देस से बटोहिया, एक द्वार घेरे रामा हिम कोतवलवा से, तीन द्वार सिंधु घहरावे रे बटोहिया.' बकौल मनोज तिवारी, इतने विशाल देश की कल्पना के साथ ही रेलवे अनुदान पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रेल लाइफ लाइन है लेकिन 2014 से पहले की सरकारों ने इसे समझा नहीं, केवल राजनीति होती रही. मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी जैसे नेता पर उन्हें 100 बार गर्व होगा.

manoj tiwari
मनोज तिवारी

नई दिल्ली : लोक सभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बजट में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाये जाने की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश में कुछ साल पहले तक 'रेंगने वाली रेल की गति अब बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गयी है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की परियोजनाओं को लेकर देश को जो आश्वासन देते हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उसे पूरा करके दिखा रहे हैं और रेलवे के विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण, आमान परिवर्तन आदि सब पर काम तेजी से हो रहा है. रेलवे के कारण क्लीन एनर्जी के विजन पर मनोज तिवारी ने कहा कि इस पर उन्हें कविता की रचना करने की इच्छा होती है, बहुत जल्द वे रचना करेंगे और देश को सुनाएंगे भी.

लोक सभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश में रेलवे स्टेशनों को देखकर लगता है कि हवाई अड्डे जैसे बड़े और सुंदर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बतौर गीतकार, उन्होंने चार हजार से अधिक गाने लिखे हैं. अपना संस्मरण सुनाते हुए तिवारी ने कहा, अधिकांश गानों की रचना रेलवे सफर के दौरान हुई है. उन्होंने अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच का जिक्र कर कहा कि अब जब चारों तरफ दिखाई देगा तो सोचिए कैसी-कैसी कल्पनाएं की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि गीतों की रचना में तेजी आएगी. कुछ सांसदों ने गीत सुनाने को कहा तो तिवारी ने कहा कि वे गीत की रचना के बाद सुनाएंगे भी.

उन्होंने कहा कि रेलवे अनुदान पर चर्चा के समय यह कहना गलत नहीं है कि 20-20 घंटों के सफर को 8-10 घंटे का कर दिया गया है. अब जब रेल मंत्री अनुदान की मांग लाए हैं तो हमारे मन में कोई हिचक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस देश में ट्रेनें रेंगती थीं, आज उसी की गति 160 किलोमीटर की गति है. उन्होंने कहा, एक समय था जब ट्रेनों के साथ बच्चे दौड़ा करते थे, क्योंकि उसकी गति ही इतनी धीमी होती थी. किसी सांसद के टोकने पर उन्होंने कहा कि दो वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. बकौल मनोज तिवारी, मोदी जी जो आश्वासन दे देते हैं, उसे अश्विनी वैष्णव कार्यान्वित कर दिखाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.

मनोज तिवारी के अलावा बसपा के श्याम सिंह यादव ने कहा कि रेल बजट को सामान्य बजट में शामिल करने से ही संकेत मिलता है कि देश में रेलवे को कितना कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रेल यात्रा का किराया बढ़ाया जा रहा है और ट्रेनों तथा स्टेशनों को निजी पक्षों को दिया जा रहा है, उससे यह आम गरीब जनता के वश की बात नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि रेल का किराया ऐसा हो कि गरीब आदमी उसमें सफर कर सके.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में रेल मंत्रालय के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा

यादव ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के इस दावे पर रेल मंत्री को घेरने का प्रयास किया कि वैष्णव ने उनका एक काम वॉट्सऐप से तत्काल करा दिया. बसपा सांसद ने कहा कि भाजपा के सांसद का काम तत्काल वॉट्सऐप से हो जाता है और उनके संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी उनकी अनेक मांगों पर पिछले ढाई साल से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि या तो भाजपा सांसद झूठ बोल रहे हैं या सरकार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच भेदभाव कर रही है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : लोक सभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बजट में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाये जाने की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश में कुछ साल पहले तक 'रेंगने वाली रेल की गति अब बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गयी है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की परियोजनाओं को लेकर देश को जो आश्वासन देते हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उसे पूरा करके दिखा रहे हैं और रेलवे के विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण, आमान परिवर्तन आदि सब पर काम तेजी से हो रहा है. रेलवे के कारण क्लीन एनर्जी के विजन पर मनोज तिवारी ने कहा कि इस पर उन्हें कविता की रचना करने की इच्छा होती है, बहुत जल्द वे रचना करेंगे और देश को सुनाएंगे भी.

लोक सभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश में रेलवे स्टेशनों को देखकर लगता है कि हवाई अड्डे जैसे बड़े और सुंदर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बतौर गीतकार, उन्होंने चार हजार से अधिक गाने लिखे हैं. अपना संस्मरण सुनाते हुए तिवारी ने कहा, अधिकांश गानों की रचना रेलवे सफर के दौरान हुई है. उन्होंने अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच का जिक्र कर कहा कि अब जब चारों तरफ दिखाई देगा तो सोचिए कैसी-कैसी कल्पनाएं की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि गीतों की रचना में तेजी आएगी. कुछ सांसदों ने गीत सुनाने को कहा तो तिवारी ने कहा कि वे गीत की रचना के बाद सुनाएंगे भी.

उन्होंने कहा कि रेलवे अनुदान पर चर्चा के समय यह कहना गलत नहीं है कि 20-20 घंटों के सफर को 8-10 घंटे का कर दिया गया है. अब जब रेल मंत्री अनुदान की मांग लाए हैं तो हमारे मन में कोई हिचक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस देश में ट्रेनें रेंगती थीं, आज उसी की गति 160 किलोमीटर की गति है. उन्होंने कहा, एक समय था जब ट्रेनों के साथ बच्चे दौड़ा करते थे, क्योंकि उसकी गति ही इतनी धीमी होती थी. किसी सांसद के टोकने पर उन्होंने कहा कि दो वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. बकौल मनोज तिवारी, मोदी जी जो आश्वासन दे देते हैं, उसे अश्विनी वैष्णव कार्यान्वित कर दिखाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.

मनोज तिवारी के अलावा बसपा के श्याम सिंह यादव ने कहा कि रेल बजट को सामान्य बजट में शामिल करने से ही संकेत मिलता है कि देश में रेलवे को कितना कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रेल यात्रा का किराया बढ़ाया जा रहा है और ट्रेनों तथा स्टेशनों को निजी पक्षों को दिया जा रहा है, उससे यह आम गरीब जनता के वश की बात नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि रेल का किराया ऐसा हो कि गरीब आदमी उसमें सफर कर सके.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में रेल मंत्रालय के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा

यादव ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के इस दावे पर रेल मंत्री को घेरने का प्रयास किया कि वैष्णव ने उनका एक काम वॉट्सऐप से तत्काल करा दिया. बसपा सांसद ने कहा कि भाजपा के सांसद का काम तत्काल वॉट्सऐप से हो जाता है और उनके संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी उनकी अनेक मांगों पर पिछले ढाई साल से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि या तो भाजपा सांसद झूठ बोल रहे हैं या सरकार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच भेदभाव कर रही है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.