ETV Bharat / bharat

Vishwakarma Puja 2022: यहां होती है चलती ट्रेन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा, जानिए क्या है परंपरा - धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस

देशभर में भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूम (Vishwakarma Puja 2022) देखने को मिल रही है. कल-कारखानों के साथ-साथ पंडाल का निर्माण कर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जा रही है. लेकिन धनबाद में एक ऐसी परंपरा है, जिसका 25 साल से लोग निर्वहन करते आ रहे हैं. धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (Dhanbad Howrah Coalfield Express) में चलती ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा (Worship in running train) की जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:29 PM IST

धनबाद/निरसाः सृष्टि के आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस शुभ अवसर पर आज घर-घर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बहुत ही धूम-धाम से हो रही है. कई जगह पर पंडाल का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. लेकिन धनबाद में विश्वकर्मा की परंपरा कुछ अनोखी और खास है. यहां चलती ट्रेन ही भगवान का पंडाल है. जहां एक बोगी में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गयी है. हर साल यहां चलती ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा (Worship in running train) की जाती है.

इसे भी पढ़ें- Vishwakarma Jayanti 2022 पर जानिए पाताल भुवनेश्वर गुफा में निर्मित कुंड का महत्व


विश्वकर्मा पूजा के शुभ दिन में वाहन, कल-कारखानों, संयंत्रों, कल-पुर्जों की पूजा करने का विधान है. इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा पूजा से कारोबार में कभी रुकावट नहीं आती. शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर व्यक्ति को व्यवसाय में उन्नति और कुशलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यही कारण है कि आज के इस शुभ दिन में कोई भी शख्स भगवान विश्वकर्मा की सच्चे दिल से आराधना करना नहीं भूलता. लोगों की भगवान विश्वकर्मा के प्रति सच्ची भक्ति-भावना ही है कि भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था चलती ट्रेन में भी देखी जा रही (Vishwakarma Puja in train in Dhanbad) है.

देखें वीडियो

धनबाद रेलवे स्टेशन से खुलने वाली धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (Dhanbad Howrah Coalfield Express) में चलती ट्रेन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. ये ट्रेन धनबाद से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलती है. विश्वकर्मा पूजा के दिन कोलफील्ड एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन बन जाती है. पिछले 25 साल से डेली पैसेंजर और रेल कर्मचारी मिलकर कोलफील्ड एक्सप्रेस में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते आ रहे हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन पहले डेली पैसेंजर के प्रतिनिधि, चालक दल और गार्ड के साथ मिलकर इंजन की पूजा की. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बोगी में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई.

धनबाद से हावड़ा के बीच नियमित यात्रा करने वाले डेली पैसेंजरों का समूह ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा का पूरा प्रबंध करता (Lord Vishwakarma Worship) है. हावड़ा से 16 सितंबर की रात लौटी कोलफील्ड एक्सप्रेस से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लाई गयी. रातभर धनबाद यार्ड में बोगी और ट्रेन को सजाया गया. शनिवार सुबह जब ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आई तो ढोल-ताशे के साथ भगवान का स्वागत हुआ. इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच चलती ट्रेन में पूजा हुई और ट्रेन के हावड़ा पहुंचने से पहले सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया. भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था एक अटूट विश्वास भक्तों और भगवान के बीच कायम करती है.

धनबाद/निरसाः सृष्टि के आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस शुभ अवसर पर आज घर-घर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बहुत ही धूम-धाम से हो रही है. कई जगह पर पंडाल का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. लेकिन धनबाद में विश्वकर्मा की परंपरा कुछ अनोखी और खास है. यहां चलती ट्रेन ही भगवान का पंडाल है. जहां एक बोगी में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गयी है. हर साल यहां चलती ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा (Worship in running train) की जाती है.

इसे भी पढ़ें- Vishwakarma Jayanti 2022 पर जानिए पाताल भुवनेश्वर गुफा में निर्मित कुंड का महत्व


विश्वकर्मा पूजा के शुभ दिन में वाहन, कल-कारखानों, संयंत्रों, कल-पुर्जों की पूजा करने का विधान है. इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा पूजा से कारोबार में कभी रुकावट नहीं आती. शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर व्यक्ति को व्यवसाय में उन्नति और कुशलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यही कारण है कि आज के इस शुभ दिन में कोई भी शख्स भगवान विश्वकर्मा की सच्चे दिल से आराधना करना नहीं भूलता. लोगों की भगवान विश्वकर्मा के प्रति सच्ची भक्ति-भावना ही है कि भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था चलती ट्रेन में भी देखी जा रही (Vishwakarma Puja in train in Dhanbad) है.

देखें वीडियो

धनबाद रेलवे स्टेशन से खुलने वाली धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (Dhanbad Howrah Coalfield Express) में चलती ट्रेन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. ये ट्रेन धनबाद से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलती है. विश्वकर्मा पूजा के दिन कोलफील्ड एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन बन जाती है. पिछले 25 साल से डेली पैसेंजर और रेल कर्मचारी मिलकर कोलफील्ड एक्सप्रेस में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते आ रहे हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन पहले डेली पैसेंजर के प्रतिनिधि, चालक दल और गार्ड के साथ मिलकर इंजन की पूजा की. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बोगी में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई.

धनबाद से हावड़ा के बीच नियमित यात्रा करने वाले डेली पैसेंजरों का समूह ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा का पूरा प्रबंध करता (Lord Vishwakarma Worship) है. हावड़ा से 16 सितंबर की रात लौटी कोलफील्ड एक्सप्रेस से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लाई गयी. रातभर धनबाद यार्ड में बोगी और ट्रेन को सजाया गया. शनिवार सुबह जब ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आई तो ढोल-ताशे के साथ भगवान का स्वागत हुआ. इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच चलती ट्रेन में पूजा हुई और ट्रेन के हावड़ा पहुंचने से पहले सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया. भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था एक अटूट विश्वास भक्तों और भगवान के बीच कायम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.