ETV Bharat / bharat

पशुपति पारस बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है RLJP, सीट बंटवारे पर जल्द हो NDA की बैठक - etv news

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने एनडीए से मांग की है कि उनकी पार्टी भी चुनाव लड़ना चाहती है. एनडीए इसको लेकर बैठक कर सीट बंटवारे पर बात करे. पढ़ें रिपोर्ट..

Pashupati Paras on assembly elections
पशुपति पारस
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:27 PM IST

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति पारस उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. पांच राज्यों में एनडीए को जीत दिलाने के लिए आरएलजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही लग गए हैं. पशुपति पारस का कहना है कि आरएलजेपी भी चुनाव (RLJP in Five States Elections 2022) लड़ना चाहती है. इसके लिए एनडीए की बैठक हो और सीटों का बंटवारा हो.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से बातचीत

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में एनडीए मजबूत स्थिति में है. पांचों राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी के अलावे जनता के पास कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस हाशिए पर है, समाप्त हो रही है. जनता को पीएम मोदी और बीजेपी पर पूरा भरोसा है. पांचों राज्यों में जनता बीजेपी को वोट करेगी. सभी राज्यों में डिजिटल तरीके से प्रचार होना है और मैं एनडीए के लिए प्रचार करूंगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इन पांच राज्यों में बीजेपी के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि एनडीए की बड़ी जीत हो.'

उन्होंने कहा कि आरएलजेपी का बीजेपी से गठबंधन है. हम पांच राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि एनडीए की बैठक बुलाई जाए और उसमें हमसे बातचीत की जाए कि कितने सीटों पर हम लड़ना चाहते हैं. कितने सीटों पर हमको लड़ना है, इसपर हम अपने पत्ते एनडीए बैठक में खोलेंगे.

सूत्रों के अनुसार, यूपी में पारस की पार्टी करीब दस से बारह सीटों व पंजाब में छह से आठ और मणिपुर में चार सीटों पर लड़ना चाहती है. बता दें कि यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अगले महीने से शुरू हो जाएंगे. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति पारस उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. पांच राज्यों में एनडीए को जीत दिलाने के लिए आरएलजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही लग गए हैं. पशुपति पारस का कहना है कि आरएलजेपी भी चुनाव (RLJP in Five States Elections 2022) लड़ना चाहती है. इसके लिए एनडीए की बैठक हो और सीटों का बंटवारा हो.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से बातचीत

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में एनडीए मजबूत स्थिति में है. पांचों राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी के अलावे जनता के पास कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस हाशिए पर है, समाप्त हो रही है. जनता को पीएम मोदी और बीजेपी पर पूरा भरोसा है. पांचों राज्यों में जनता बीजेपी को वोट करेगी. सभी राज्यों में डिजिटल तरीके से प्रचार होना है और मैं एनडीए के लिए प्रचार करूंगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इन पांच राज्यों में बीजेपी के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि एनडीए की बड़ी जीत हो.'

उन्होंने कहा कि आरएलजेपी का बीजेपी से गठबंधन है. हम पांच राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि एनडीए की बैठक बुलाई जाए और उसमें हमसे बातचीत की जाए कि कितने सीटों पर हम लड़ना चाहते हैं. कितने सीटों पर हमको लड़ना है, इसपर हम अपने पत्ते एनडीए बैठक में खोलेंगे.

सूत्रों के अनुसार, यूपी में पारस की पार्टी करीब दस से बारह सीटों व पंजाब में छह से आठ और मणिपुर में चार सीटों पर लड़ना चाहती है. बता दें कि यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अगले महीने से शुरू हो जाएंगे. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.