जबलपुर: भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar passes away) दुनिया को अलविदा कह गईं. रविवार को उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लता मंगेशकर की आवाज में ऐसा जादू था, जो उन्हें एक बार सुन ले. वह उनकी आवाज का दीवाना हो जाता है. जबलपुर के रामकृपाल नामदेव ने लता मंगेशकर की एक ऐसी पेंटिंग बनाई है, जिसमें उनके जीवन से जुड़े 1436 चित्रों को उकेरा गया है.
पेंटिग बनाने में लगे 11 महीने
चित्रकार रामकृपाल नामदेव की बनाई पेंटिंग इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं को भी प्रदर्शित करती है. स्वर कोकिला की इस पेंटिंग में 1436 छोटी-छोटी तस्वीरें हैं, जो लता दीदी के जीवन से जुड़ी घटनाओं से प्रेरित है. इन चित्रों को एक दूसरे में ऐसे पिरोया गया है कि जब पूरे चित्रों को एक साथ देखा जाता है तब लता मंगेशकर की एक सुंदर तस्वीर नजर आने लगती है. इसमें लता मंगेशकर से मुलाकात करने वाले और संगीत की दुनिया से जुड़े कई महान कलाकारों के चित्रों को उनके साथ बड़ी ही बारीकी से उकेरा गया है. इस तस्वीर को बनाने में रामकृपाल को 11 महीने का वक्त लगा था.
इंदौर से जुड़ी हैं लता मंगेशकर की खास यादें, उनके नाम से जाना जाता है ये मोहल्ला...
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल
रामकृपाल नामदेव की 11 महीनों की मेहनत का नतीजा है कि उनकी बनाई पेंटिंग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. रामकृपाल पहले भी लता की अनोखी तस्वीर बनाने कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. रामकृपाल बताते हैं कि वह लता मंगेशकर के बचपन से ही बड़े फैन रहे हैं, इसलिए अपनी कला में हमेशा लता मंगेशकर को शामिल करते हैं. जब उन्हें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया तो वे इस तस्वीर को लेकर लता मंगेशकर के पास भी गए थे और उन्होंने भी इस तस्वीर की बेहद सराहना की थी.
नम आंखों से कहा अलविदा
रामकृपाल ने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने की खबर मिली तो वह काफी परेशान हो गए थे, तब से वह ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना (lata mangeshkars fan made a unique painting) कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और वह दुनिया को अलविदा कह गईं. रामकृपाल नामदेव ने भी उनको नम आंखों से अलविदा कहा.