पटनाः सिंगापुर से इलाज कराकर वापस लौटे लालू प्रसाद की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को उन्हें समन (CBI summons Lalu Prasad) भेजा है. मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ समन जारी किया है. कोर्ट ने 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ेंः नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI ने तेजस्वी के निजी सचिव को पूछताछ के लिए बुलाया
बढ़ी राजनीतिक हलचलः बता दें कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है. दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सज्ञान लिया है. कोर्ट द्वार इस मामले में संज्ञान लिये जाने के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गयी है. अब लोगों की नज 15 मार्च को होने वाली कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी है.
क्या है मामला : रेलवे भर्ती घोटाला भी साल 2004 से 2009 के बीच के समय का है. लालू यादव तब रेल मंत्री थे. आरोप है कि इस दौरान नौकरी लगवाने के बदले जमीन लिए थे. इस मामले में 18 मई को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज की थी. इसी साल मई 2022 में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में प्रमुख संपत्तियों को लालू के परिवार के सदस्यों को बेची या गिफ्ट में दी गई थी.