मुंबई/पटना: इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान जारी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव मंगलवार को ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं. आज वह अलग-अलग दलों के नेताओं से मिलकर गठबंधन के एजेंडे पर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A. Mumbai Meet : जेडीयू ने फिर उछाला नीतीश कुमार के PM मैटेरियल का मुद्दा, मंत्रियों ने कही ये बड़ी बात..
'लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है..': दरअसल, मुंबई में जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि लालू जी इंडिया गठबंधन की बैठक का एजेंडा क्या होगा? तो लालू ने कहा, 'एजेंडा रहेगा कि आगे की तैयारी करें हमलोग, क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहा है. आरजेडी अध्यक्ष का ये बयान इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि दो दिन पहले ही नीतीश कुमार ने समय से पहले चुनाव का अंदेशा जताया था.
क्या कहा था नीतीश कुमार ने?: बिहार के नालंदा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा था, 'जरूरी नहीं कि आम चुनाव समय पर हो. केंद्र पहले भी चुनाव करा सकता है.'
इंडिया गठबंधन के संयोजक पर क्या बोले लालू?: आरजेडी चीफ ने इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर कहा कि कल जब गठबंधन की बैठक शुरू होगी, तभी नाम का खुलासा होगा. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर उन्होंने कहा कि हमने उनको नहीं बुलाया है. आपको बताएं कि 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है. पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी.
लालू ने कराया हार्ट का चेकअप: इससे पहले लालू यादव ने बुधवार की सुबह अपना हेल्थ चेकअप कराया. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. रामाकांत पांडा ने उनके हार्ट की जांच की. जांच के दौरान हालांकि सब कुछ ठीक पाया गया लेकिन बढ़ते वजन को लेकर उन्होंने कुछ सलाह भी दी. दरअसल सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनका वजन बढ़ गया है.