रोहतासः कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी, ये पुलिसिंग का मूल मंत्र है. अपनी इसी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर एक महिला दारोगा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दरअसल दारोगा माधुरी कुमारी (Madhuri Kumari Viral Video Of Rescue Old Woman) ने रोहतास थाना क्षेत्र की सोन नदी में एक बुजुर्ग महिला को डूबते हुए बचाया है. इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर की दिलेरी और मानवता दोनों देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video Of Rohtas) हो रहा है. लोग इस महिला दारोगा की प्रशंसा करते हुए सैल्यूट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए थाना ले गई पुलिस, चोरी का आरोप
बुजुर्ग महिला को पानी से निकालाः दारोगा माधुरी कुमारी कुछ दिनों पहले डेहरी थाने में पोस्टेड थी और अपने कार्यों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहीं, इतना ही नहीं रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था. कुछ दिन बाद इनकी पोस्टिंग रोहतास थाने में कर दी गई, जहां एक महिला के नदी में डूबने की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में रोहतास थाना में पदस्थापित महिला दारोगा माधुरी कुमारी भी मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों की मदद से महिला को पानी से निकाला और खुद गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया.
गोद में उठाकर अस्पताल के बेड तक पहुंचायाः सबसे बड़ी बात ये है कि दारोगा बुजुर्ग महिला को खुद अपनी गोद में उठाकर सीधे अस्पताल के बेड तक पहुंची और बेड पर लेटा कर डॉक्टरों को सूचित किया. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिला सब इंस्पेक्टर की दिलेरी और मानवता का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग महिला दारोगा की खूब प्रशंसा कर रहे हैं, साथ ही लोग उन्हें सैल्यूट भी कर रहे हैं.
डेहरी थाने में पुरस्कृत हो चुकी हैं दारोगा माधुरीः बता दें कि पहले भी जब माधुरी कुमारी की पोस्टिंग डिहरी थाना में थी, उस दौरान भी एक पानी में डूब रही युवती को रेस्क्यू कर डॉक्टर के आने से पहले प्राथमिक उपचार देकर उसके पेट से पानी निकाल दिया था. जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने खुद डेहरी थाने में महिला दारोगा को पुरस्कृत किया था. इस बार भी दारोगा माधुरी ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसको लेकर माधुरी का वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि यह तस्वीर रोहतास थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है.