ETV Bharat / headlines

नरसी भगत का 'वैष्णव जन', जिसे महात्मा गांधी ने जन-जन का बना दिया - Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma

महात्मा गांधी के प्रिय भजन ने करीब 500 साल की यात्रा पूरी की है, मगर आज भी इसके नए संस्करण लोकप्रिय हो रहे हैं. करीब 400 साल तक वैष्णव जन गुजरात के सौराष्ट्र में ही गूंजता रहा. जब 1920 यह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का हिस्सा बना तो देश के कोने-कोने तक पहुंच गया. 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए 124 देशों के संगीतकारों ने गीत प्रस्तुत किया था. इस भजन को देश के सभी भाषाओं के गायक गा चुके हैं.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
वैष्णव जन भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये गांधी जयंती न्यूज gandhi jayanti news mahatama gandhi favorate bhajan Vaishnav jan to tene kahiye 2 october gandhi jayanti narsi mehta bhajan narsih mehta gujrati poet sabarmati ashram and vaishnav jan mahatma gandhi birthday special महात्मा गांधी poem vaishav jan Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma pays tribute to the Mahatma
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 12:59 PM IST

वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे.

जब हम वैष्णव जन वाला भजन सुनते हैं, भले ही वह किसी भी भाषा में हो तो महात्मा गांधी की तस्वीर आंखों के सामने तैरने लगती है. गुजरात के संत नरसिंह मेहता का इस भजन को बापू ने इस तरह आत्मसात किया कि अब दोनों एक-दूसरे के पूरक हो गए हैं. सच यह है कि जब महात्मा गांधी 1869 में पैदा हुए, उस समय तक 'वैष्णव जन' भजन के सुर चार शताब्दी से गुजरात के सौराष्ट्र में तैर रहे थे. नरसिंह मेहता ने इस भजन को लिखा नहीं था, मगर इसकी पवित्रता के कारण मौखिक रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी 400 साल का सफर पूरा कर चुका था. बताया जाता है कि 15वीं शताब्दी में कवि नरसी मेहता ने इसकी रचना की थी.

फाइल वीडियो, गांधी जयंती पर ईटीवी भारत की प्रस्तुति

साबरमती के आश्रम में सभी धर्मों के लोग गाते थे 'वैष्णव जन'

महात्मा गांधी की जीवनी लिखने वाले नारायण देसाई के मुताबिक भले ही 1920 में यह भजन साबरमती आश्रम में सुबह की दिनचर्या से जुड़ा मगर उससे पहले ही गांधी के साथ इसने 7000 किलोमीटर दूर दक्षिण अफ्रीका की यात्रा तय कर ली थी. प्रसिद्ध गांधीवादी नारायण देसाई अपनी किताब मेरे गांधी में लिखते हैं कि अलग- अलग धर्म मानने वाले आश्रमवासी उत्साह के साथ अक्सर बापू का प्रिय भजन 'वैष्णव जन' गाते थे. वे पूरी तरह संतुष्ट थे कि यह गीत उनके अपने आदर्श नायक के गुणों का वर्णन करता है. इससे गांधी के इस विश्वास की पुष्टि होती है कि सभी धर्मों की नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा मूल रूप से समान है. नारायण देसाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सचिव महादेव देसाई के बेटे थे. उन्होंने जीवन के शुरुआती 23 साल गांधीजी के आश्रमों में बिताए थे.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
नमक सत्याग्रह के दौरान भी गांधी अपना प्रिय भजन गाते थे

दांडी यात्रा के दौरान भी 'वैष्णव जन' गुनगुनाते रहे गांधी

'वैष्णव जन' भजन महात्मा गांधी के जीवन काल के दौरान लोकप्रिय हो गया. इसे सबसे पहले गोटुवद्यम नारायण अयंगर जैसे गायकों और वादकों ने उनके साबरमती आश्रम में भजन के रूप में संगीतबद्ध किया. उसके बाद यह एकतारा, झांझ और मजीरे की थाप पर रोज साबरमती आश्रम में गूंजता रहा. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस भजन ने धर्म और जाति के भेदभाव को खत्म कर दिया. नारायण देसाई गांधी की जीवनी में लिखा है कि 1930 में दांडी मार्च के दौरान बापू ने 24 दिन में 340 किलोमीटर की यात्रा तय की थी. इस दौरान गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानी 'वैष्णव जन' गुनगुनाते रहे. दांडी मार्च शुरू होते ही सहयोगी काका कालेलकर ने गांधी को छड़ी सौंपी थी और दूसरे सहयोगी नारायण खरे ने 'वैष्णव जन' गाकर सुनाया था.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साबरमती आश्रम में बापू और कस्तूरबा गांधी

आखिर गांधी ने इस भजन को क्यों चुना ?

'वैष्णव जन' के रचयिता नरसी मेहता या नरसी भगत गुजरात के लोकप्रिय वैष्णव मत के संत थे. उन्होंने यह भजन वैष्णववाद के अनुयायी के जीवन, आदर्श और मानसिकता के बारे में लिखा था. माना जाता है कि नरसी मेहता का जन्म जूनागढ़ के समीपवर्ती तलाजा गांव में वर्ष 1414 में हुआ था. वह हमेशा कृष्ण की भक्ति में तल्लीन रहते थे. वह छुआछूत नहीं मानते थे और हरिजनों की बस्ती में जाकर उनके साथ कीर्तन किया करते थे. इससे बिरादरी ने उनका बहिष्कार तक कर दिया था, पर वे अपने मत से डिगे नहीं. गांधी ने इस भजन के साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश भी की और नरसी से प्रभावित होकर दलितों के लिए 'हरिजन' शब्द को चुना था. महात्मा गांधी ने इस महान गीत की असाधारण उत्कृष्टता को पहचाना और इसे दुनिया में अमर बना दिया. खुद महात्मा गांधी इसे सम्मान के साथ करुणामय जीवन जीने का प्रेरक मानते थे.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साबरमती आश्रम, जहां वैष्णव जन भजन रोज सुबह गाया जाता है

गांधी के बाद भी 'वैष्णव जन' संगीत प्रेमियों का पसंदीदा भजन बना रहा. आजादी के बाद वैष्णव जन सरकारी समारोहों का एथेंम बना. बाद में देश के कई प्रसिद्ध गायकों ने इसे अपने सुरों से सजाया संवारा. आज यह दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच गया है. मूलरूप से गुजराती में लिखे इस भजन का गुजरात साहित्य अकादमी ने हिंदी और अन्य भाषा में अनुवाद किया है. अब जहां गांधी हैं, वहां 'वैष्णव जन' भी है.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साउथ अफ्रीका में गांधी

आप भी पढ़ें भजन

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये, मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

सकळ लोक मान सहुने, वंदे नींदा न करे केनी रे
वाच काछ मन निश्चळ राखे धन धन जननी तेनी रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

सम दृष्टी ने तृष्णा त्यागी पर स्त्री जेने मात रे
जिह्वा थकी असत्य ना बोले पर धन नव झाली हाथ रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे

मोह माया व्यापे नही जेने द्रिढ़ वैराग्य जेना मन मान रे
राम नाम सुन ताळी लागी सकळ तिरथ तेना तन मान रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे

वण लोभी ने कपट- रहित छे काम क्रोध निवार्या रे
भणे नरसैय्यो तेनुन दर्शन कर्ता कुळ एकोतेर तारया रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे.

जब हम वैष्णव जन वाला भजन सुनते हैं, भले ही वह किसी भी भाषा में हो तो महात्मा गांधी की तस्वीर आंखों के सामने तैरने लगती है. गुजरात के संत नरसिंह मेहता का इस भजन को बापू ने इस तरह आत्मसात किया कि अब दोनों एक-दूसरे के पूरक हो गए हैं. सच यह है कि जब महात्मा गांधी 1869 में पैदा हुए, उस समय तक 'वैष्णव जन' भजन के सुर चार शताब्दी से गुजरात के सौराष्ट्र में तैर रहे थे. नरसिंह मेहता ने इस भजन को लिखा नहीं था, मगर इसकी पवित्रता के कारण मौखिक रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी 400 साल का सफर पूरा कर चुका था. बताया जाता है कि 15वीं शताब्दी में कवि नरसी मेहता ने इसकी रचना की थी.

फाइल वीडियो, गांधी जयंती पर ईटीवी भारत की प्रस्तुति

साबरमती के आश्रम में सभी धर्मों के लोग गाते थे 'वैष्णव जन'

महात्मा गांधी की जीवनी लिखने वाले नारायण देसाई के मुताबिक भले ही 1920 में यह भजन साबरमती आश्रम में सुबह की दिनचर्या से जुड़ा मगर उससे पहले ही गांधी के साथ इसने 7000 किलोमीटर दूर दक्षिण अफ्रीका की यात्रा तय कर ली थी. प्रसिद्ध गांधीवादी नारायण देसाई अपनी किताब मेरे गांधी में लिखते हैं कि अलग- अलग धर्म मानने वाले आश्रमवासी उत्साह के साथ अक्सर बापू का प्रिय भजन 'वैष्णव जन' गाते थे. वे पूरी तरह संतुष्ट थे कि यह गीत उनके अपने आदर्श नायक के गुणों का वर्णन करता है. इससे गांधी के इस विश्वास की पुष्टि होती है कि सभी धर्मों की नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा मूल रूप से समान है. नारायण देसाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सचिव महादेव देसाई के बेटे थे. उन्होंने जीवन के शुरुआती 23 साल गांधीजी के आश्रमों में बिताए थे.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
नमक सत्याग्रह के दौरान भी गांधी अपना प्रिय भजन गाते थे

दांडी यात्रा के दौरान भी 'वैष्णव जन' गुनगुनाते रहे गांधी

'वैष्णव जन' भजन महात्मा गांधी के जीवन काल के दौरान लोकप्रिय हो गया. इसे सबसे पहले गोटुवद्यम नारायण अयंगर जैसे गायकों और वादकों ने उनके साबरमती आश्रम में भजन के रूप में संगीतबद्ध किया. उसके बाद यह एकतारा, झांझ और मजीरे की थाप पर रोज साबरमती आश्रम में गूंजता रहा. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस भजन ने धर्म और जाति के भेदभाव को खत्म कर दिया. नारायण देसाई गांधी की जीवनी में लिखा है कि 1930 में दांडी मार्च के दौरान बापू ने 24 दिन में 340 किलोमीटर की यात्रा तय की थी. इस दौरान गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानी 'वैष्णव जन' गुनगुनाते रहे. दांडी मार्च शुरू होते ही सहयोगी काका कालेलकर ने गांधी को छड़ी सौंपी थी और दूसरे सहयोगी नारायण खरे ने 'वैष्णव जन' गाकर सुनाया था.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साबरमती आश्रम में बापू और कस्तूरबा गांधी

आखिर गांधी ने इस भजन को क्यों चुना ?

'वैष्णव जन' के रचयिता नरसी मेहता या नरसी भगत गुजरात के लोकप्रिय वैष्णव मत के संत थे. उन्होंने यह भजन वैष्णववाद के अनुयायी के जीवन, आदर्श और मानसिकता के बारे में लिखा था. माना जाता है कि नरसी मेहता का जन्म जूनागढ़ के समीपवर्ती तलाजा गांव में वर्ष 1414 में हुआ था. वह हमेशा कृष्ण की भक्ति में तल्लीन रहते थे. वह छुआछूत नहीं मानते थे और हरिजनों की बस्ती में जाकर उनके साथ कीर्तन किया करते थे. इससे बिरादरी ने उनका बहिष्कार तक कर दिया था, पर वे अपने मत से डिगे नहीं. गांधी ने इस भजन के साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश भी की और नरसी से प्रभावित होकर दलितों के लिए 'हरिजन' शब्द को चुना था. महात्मा गांधी ने इस महान गीत की असाधारण उत्कृष्टता को पहचाना और इसे दुनिया में अमर बना दिया. खुद महात्मा गांधी इसे सम्मान के साथ करुणामय जीवन जीने का प्रेरक मानते थे.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साबरमती आश्रम, जहां वैष्णव जन भजन रोज सुबह गाया जाता है

गांधी के बाद भी 'वैष्णव जन' संगीत प्रेमियों का पसंदीदा भजन बना रहा. आजादी के बाद वैष्णव जन सरकारी समारोहों का एथेंम बना. बाद में देश के कई प्रसिद्ध गायकों ने इसे अपने सुरों से सजाया संवारा. आज यह दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच गया है. मूलरूप से गुजराती में लिखे इस भजन का गुजरात साहित्य अकादमी ने हिंदी और अन्य भाषा में अनुवाद किया है. अब जहां गांधी हैं, वहां 'वैष्णव जन' भी है.

वैष्णव जन भजन  वैष्णव जन तो तेने कहिये  गांधी जयंती न्यूज  gandhi jayanti news  mahatama gandhi favorate bhajan  Vaishnav jan to tene kahiye  2 october gandhi jayanti  narsi mehta bhajan  narsih mehta gujrati poet  sabarmati ashram and vaishnav jan  mahatma gandhi birthday special  महात्मा गांधी  poem vaishav jan  Gandhi Jayanti ETV Bharat pays tribute to the Mahatma  Gandhi Jayanti tribute to the Mahatma  pays tribute to the Mahatma
साउथ अफ्रीका में गांधी

आप भी पढ़ें भजन

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये, मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

सकळ लोक मान सहुने, वंदे नींदा न करे केनी रे
वाच काछ मन निश्चळ राखे धन धन जननी तेनी रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

सम दृष्टी ने तृष्णा त्यागी पर स्त्री जेने मात रे
जिह्वा थकी असत्य ना बोले पर धन नव झाली हाथ रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे

मोह माया व्यापे नही जेने द्रिढ़ वैराग्य जेना मन मान रे
राम नाम सुन ताळी लागी सकळ तिरथ तेना तन मान रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाणे रे

वण लोभी ने कपट- रहित छे काम क्रोध निवार्या रे
भणे नरसैय्यो तेनुन दर्शन कर्ता कुळ एकोतेर तारया रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे

Last Updated : Oct 2, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.