नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना में नौकरी के लिए शानदार मौका है. भारतीय वायु सेना स्टेशन ओझार (नासिक) ने अपरेंटिस ट्रेनिंग पाठ्यक्रम के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय वायु सेना स्टेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 19 फरवरी 2022 है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा. यहां जानें रिक्ति
विवरण:
क्या है योग्यता मानदंड: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही 65% अंकों के साथ ITI पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
क्या होगी चयन प्रक्रिया: भारतीय वायु सेना में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती लिए चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना होगा. इस चयन प्रक्रिया में 10वीं/12वीं/ITI और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 7700 प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा.