ETV Bharat / bharat

JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन, सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना - bihar jdu mp

जेडीयू के राज्यसभा सांसद किंग महेन्द्र का निधन हो गया है. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. जानें कौन थे किंग महेन्द्र...

JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन
JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:15 AM IST

दिल्ली/पटनाः जनता दल यूनाइटेड के राज्‍यसभा सदस्‍य महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का निधन (JDU MP King Mahendra passes away) हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्‍पताल में उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार की आधी रात तकरीनबन 12.30 बजे उन्‍होंने आखिरी सांसें लीं.

किंग को देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार(richest mp in India) किया जाता था. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्‍टो के मालिक भी थे.अभी उनका राज्यसभा में दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था.

पढ़ें : कानपुर में काली कमाई का 'कुबेर' पीयूष जैन गिरफ्तार

किंग महेंद्र का जन्म 1940 में बिहार के जहानाबाद जिले के गोविंदपुर गांव में हुआ था. चार दशक से भी ज्यादा समय से वह राजनीति में थे. पहली बार 1980 मे कांग्रेस के टिकट पर जहानाबाद से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. आज उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे किया जाएगा.

दिल्ली/पटनाः जनता दल यूनाइटेड के राज्‍यसभा सदस्‍य महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का निधन (JDU MP King Mahendra passes away) हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्‍पताल में उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार की आधी रात तकरीनबन 12.30 बजे उन्‍होंने आखिरी सांसें लीं.

किंग को देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार(richest mp in India) किया जाता था. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्‍टो के मालिक भी थे.अभी उनका राज्यसभा में दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था.

पढ़ें : कानपुर में काली कमाई का 'कुबेर' पीयूष जैन गिरफ्तार

किंग महेंद्र का जन्म 1940 में बिहार के जहानाबाद जिले के गोविंदपुर गांव में हुआ था. चार दशक से भी ज्यादा समय से वह राजनीति में थे. पहली बार 1980 मे कांग्रेस के टिकट पर जहानाबाद से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. आज उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.