बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मिट्टी खिसकने और पत्थर गिरने के कारण बुधवार सुबह बंद किए गए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए आंशिक रूप से खोल दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के काफिले सहित फंसे हुए वाहनों को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति दे दी है. अधिकारियों ने कहा कि मेहद में राजमार्ग पर पत्थर गिरे जिसके चलते कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क को बंद करना पड़ा. इसके अलावा यहां भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.
उन्होंने कहा कि मेहद में राजमार्ग को मलबा हटा दिया गया और कश्मीर की ओर यातायात की अनुमति दी गई है. यातायात पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले को कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड पर भूस्खलन के कारण दुबजान और पीर की गली के बीच यातायात बाधित है. परामर्श में ये भी कहा गया, 'लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बिना जानकारी के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा न करें.' अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग बंद होने की वजह से अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर कश्मीर जा रहे एक काफिले को चन्द्रकूट में रोकना पड़ा.
हाईवे कश्मीर घाटी वालों की लाइफलाइन है. यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. आवश्यक आपूर्ति वाले ट्रक इसी हाईवे से कश्मीर आते-जाते हैं. इस हाईवे से देश के बाकी हिस्सों के लिए कश्मीर से फल ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं. अमरनाथ तीर्थयात्री पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा के लिए जम्मू से कश्मीर जाने के लिए इस हाईवे का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़