नई दिल्ली : रेलवे ने ट्रेन में बढ़ती भीड़ और यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए 38 रेल सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों में 93 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के पहले सप्ताह से ये बढ़ोत्तरी रेलवे अमल में लाएगा.
रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेलगाड़ियों के डिब्बों में किया गया इजाफा फिलहाल अस्थायी तौर पर ही रहेगा. दरअसल कोविड महामारी को देखते हुए भी रेलवे ने ये कदम उठाया है.
जिन रेल गाड़ियों में डिब्बे जोड़ने का फैसला किया गया है, उनमें- गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1.1.22 से 31.1.22 और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2.1.22 से 1.2.22 तक दो थर्ड एसी और दो सेकेंड स्लीपिंग क्लास डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेनें
(आईएएनएस)