नई दिल्ली : कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को आंकड़ा 90 करोड़ पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में 69,33,838 लोगों को वैक्सीन खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि 'शास्त्री जी ने 'जय जवान - जय किसान' का नारा दिया था. श्रद्धेय अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया. आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है.'
-
India crosses the landmark of 90 crore #COVID19 vaccinations.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री शास्त्री जी ने 'जय जवान - जय किसान' का नारा दिया था।
श्रद्धेय अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा
और PM @NarendraModi जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया। आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है।#JaiAnusandhan pic.twitter.com/V1hyi5i6RQ
">India crosses the landmark of 90 crore #COVID19 vaccinations.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 2, 2021
श्री शास्त्री जी ने 'जय जवान - जय किसान' का नारा दिया था।
श्रद्धेय अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा
और PM @NarendraModi जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया। आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है।#JaiAnusandhan pic.twitter.com/V1hyi5i6RQIndia crosses the landmark of 90 crore #COVID19 vaccinations.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 2, 2021
श्री शास्त्री जी ने 'जय जवान - जय किसान' का नारा दिया था।
श्रद्धेय अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा
और PM @NarendraModi जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया। आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है।#JaiAnusandhan pic.twitter.com/V1hyi5i6RQ
वहीं, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामले आए, जबकि इसी दौरान देशभर में 25,455 लोग रिकवर हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड से 234 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,48,573 हो गई.
पिछले 24 घंटों में 25,455 संक्रमित रिकवर हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,68,599 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से ज्यादा हो गई है.
वर्तमान में कोविड के सक्रिय मामले 2,73,889 है, जो 197 दिनों में सबसे कम हैं. सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.81 प्रतिशत हैं. कुल 14,29,258 कोविड टेस्ट किए गए. इसके साथ, भारत अब तक 57,19,94,990 से अधिक टेस्ट कर चुका है.
पढ़ें- देश में कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता, टीकाकरण का आंकड़ा 85 करोड़ पार
पिछले 99 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत है जो 3 प्रतिशत से कम है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.70 प्रतिशत बताई गई जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है और लगातार 116 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)