पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर इंनकम टैक्स (Income Tax Raid On Minister Samir Mahaseth house) का छापा पड़ा है, खबर ये भी है कि उनके बिजनेस पार्टनर की कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी छापा पड़ा है. माना जा रहा है कि वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामलों को लेकर ये जांच चल रही है. उनका पुराना व्यवसायिक इतिहास रहा है जिस वजह से वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों में उन पर छापेमारी होने का संदेह जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के उद्योग मंत्री का बेतुका बयान.. पेट खराब का बहाना बनाकर बाहर के प्रोडक्ट को यूज न करें
मंत्री के बिजनेस पार्टनर के ठिकानों पर भी छापाः सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार साकार कंस्ट्रक्शन के मालिक रवि भूषण जो समीर महासेठ के बिजनेस पार्टनर हैं, इनके पटना सहित बिहार झारखंड के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आईटी के चोरी के आरोप में ये छापेमारी हो रही है. समीर महासेठ का पुराना व्यवसायिक इतिहास रहा है जिस वजह से वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी होने का संदेह जताया जा रहा है. समीर महासेठ के आर ब्लॉक सोन भवन के पांचवा ताला और कंस्ट्रक्शन कंपनी में या छापेमारी चल रही है.
उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे समीर महासेठः आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में समीर कुमार महासेठ ने राजद प्रत्याशी के रुप में लगातार दूसरी बार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की थी. पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र समीर महासेठ को अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ महागठबंधन सरकार बनाई, तब उन्हें 16 अगस्त को मंत्री बनाया गया. वे उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं.