ETV Bharat / bharat

कृषि क्षेत्र की बढ़ रहीं उम्मीदें, क्या बजट पर दिखेगा 'किसान आंदोलन' का असर - expectations agriculture sector from budget

पांच राज्यों के चुनावों से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. अब चुनावों पर इसका क्या असर (impact of farm movement agriculture sector on budget) पड़ेगा, यह तो एक अलग विषय है, लेकिन आने वाले बजट पर इसका असर पड़ना तय है. सरकार जरूर चाहेगी कि किसानों को कोई बड़ी राहत दी जाए. वह राहत किस रूप में कृषि क्षेत्र को दी जाएगी, विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. किसान आंदोलन के दौरान जो भी सरकार की निगेटिव छवि बनी, बजट उसे किस हद तक सकारात्मक बना सकता है, सबकी नजरें इस पर टिकी हैं. एक विश्लेषण.

design photo budget
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पूरे एक साल तक किसान आंदोलन चला. आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी के दिन इन कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. कानूनों का रद्द होना क्या किसानों के हित में रहा या फिर यह एक राजनैतिक फैसला था, यह बहस और विवाद का विषय है. लेकिन इनका बजट पर कितना असर पड़ेगा, इसको लेकर चर्चा जरूर गर्म है. निश्चित तौर पर सरकार चाहेगी कि वे किसानों की नाराजगी दूर करें. संयोग ये है कि अभी पांच राज्यों में चुनाव भी हैं. इसलिए कृषि क्षेत्र सरकार से बड़ी उम्मीदें कर रहा है. किसानों के लिए बजट में क्या कुछ होगा, अभी चर्चा के केंद्र में यही विषय है. (impact of farm movement agriculture sector on budget).

मोदी सरकार ने कई मौकों पर अपने उस वादे को दोहराया था कि वे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्प हैं. उनके अनुसार इसके लिए कृषि क्षेत्र में सुधार आवश्यक है, और इसके लिए इन तीनों कानूनों को लागू करना उस दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. पर, वैसा संभव नहीं हुआ. तीनों कृषि कानूनों पर सरकार ने अपने कदम वापस खींच लिए. अब आगे क्या होगा. क्या सरकार का अब भी यही संकल्प है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे. जाहिर है, सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. क्या बजट में कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. क्या किसानों के लिए कुछ अच्छी खबर आ सकती है. वह भी ऐसे समय में जबकि भाजपा यूपी जैसे बड़े राज्य में ठीक चुनाव के वक्त (खासकर प. यूपी में) किसानों के कोप का भाजन बनी हुई है.

यहां आपको बता दें कि कृषि संकट की वैसे तो कई वजहें हैं, लेकिन मोटे तौर पर तीन महत्वपूर्ण विषय हैं. पहला विषय है किसानों की लगातार घटती आमदनी. दूसरा विषय है बढ़ता हुआ कर्ज और तीसरा मुद्दा है, क्या किसान पारंपरिक कृषि पद्धति को छोड़ने के लिए तैयार होंगे या नहीं. यह मुद्दा इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार कई मौकों पर कह चुकी है कि किसानों को गेंहू-धान को छोड़कर अन्य फसलों की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. ऐसा होगा तभी आमदनी भी बढ़ेगी और भूजल की भी कम खपत होगी.

पर, किसानों का एक धड़ा (मुख्यतः पंजाब से) कृषि सुधार के लिए तैयार नहीं है. दूसरा धड़ा (महाराष्ट्र का शेतकारी) हर हाल में चाहता है कि कृषि सुधार हो. कृषि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सुधार आवश्यक है. अभी हाल ही में एक आंकड़ा जारी हुआ था. इसके अनुसार पिछले साल पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है. यानी पक्ष हो या विपक्ष, राजनीतिक ताने मारना तो एक बात है, समाधान किसी के पास नहीं है. हर सरकार में स्थिति एक जैसी. जाहिर है समाधान रातों रात तो नहीं मिल सकता है. पर हर बजट में कृषि क्षेत्र या किसानों की उम्मीदें टिकी होती हैं. किसान आंदोलन की प्रमुख मांगों में से एक था- एमएसपी को कानूनी समर्थन देना. सरकार ने इस पर कमेटी का गठन किया है. इसी तरह से पीडीएस को लेकर भी लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. कृषि सुधारों या कहें बाजार समर्थकों का कहना है कि यह दोनों व्यवस्था अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ता है. क्या बजट में इस पर कुछ निर्णय हो सकता है, चर्चाएं तो जरूर जोर पकड़ रहीं हैं.

बजट से किसानों को उम्मीदें

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कृषि उत्पादों का निर्यात कैसे बढ़े, सरकार इस बाबत क्या सहयोग करती है और बजट में इसके लिए क्या प्रावधान होंगे, इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी. कृषि उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ई-नाम से एक पोर्टल बनाया है. इसके जरिए किसान फायदा भी उठा रहे हैं. लेकिन किसान चाहते हैं कि इसका दायरा और अधिक बढ़ाया जाए. साथ ही गांवों तक बाजार का विस्तार कैसे हो, या उन तक बाजार कैसे पहुंचे, और उनके उत्पादों को कितनी शीघ्रता से बाजार तक पहुंचाया जा सकता है, इस पर उम्मीद की जा रही है. शायद बजट इस पर कुछ कह सकता है.

कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, फार्म और पोर्ट के बीच कनेक्टिविटी को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर उम्मीदें टिकी हैं. एग्रीटेक के स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा सकता है. यह सेक्टर तभी आगे बढ़ेगा, जब इन्हें दूसरे क्षेत्र की कंपनियों की तरह टैक्स से छूट दी जाए. पीएम-किसान योजना का क्या एक्सटेंशन हो सकता है, क्या इसकी राशि बढ़ाई जा सकती है, इस पर उम्मीदें टिकी हुईं हैं.

जीरो बजट खेती को लेकर क्या सरकार बजट में कुछ घोषणा कर सकती है, चर्चा तो जरूर हो रही है. इसका मतलब होता है- उस खेती में कीटनाशक, केमिकल्स और खाद का प्रयोग न के बराबर हो. आप इसे कह सकते हैं कि प्राकृतिक या जैविक खेती की ओर उठाया जाने वाला यह कदम है. पीएम मोदी तो इसके बारे में कई बार बोल चुके हैं. वह समय-समय पर ऐसे किसानों से बात भी करते रहते हैं, जिन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर इसे अपनाया, और इसमें उन्हें अच्छी सफलता हाथ लगी.

सरकार कृषि ऋण लक्ष्य अभी 16.5 करोड़ रु का है, इसे बढ़ाकर 18.5 करोड़ रु. किया जा सकता है. ज्यादा लोन का मतलब होगा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऋण की मदद की जाए. यूपी में 1.7 करोड़ किसान परिवार खेती से जुड़े हैं. यहां यह जानकारी भी जरूरी है कि छोटे और सीमांत किसान, मोदी सरकार के फैसलों के केंद्र में है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इनके लिए कृषि लोन की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख कर दिया है. यानी आप इतनी राशि का लोन ले सकते हैं, वह भी बिना अपनी संपत्ति को गिरवी पर रखे ही.

इसी तरह से तीन लाख रू. तक के अल्पकालिक लोन के लिए सात प्रतिशत की प्रभावी दर से सुनिश्चित करने के लिए दो प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जा रही है. यानी आप समय पर लोन चुकाते हैं, तो आपको मात्र चार प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं : कितनी जटिल है हमारी कर-व्यवस्था, क्या खत्म हो सकता है उपकर-अधिभार, समझें

ये भी पढे़ं : बजट में विनिवेश और एनपीए पर किए गए थे बड़े-बड़े दावे, इनका क्या हुआ, एक नजर

ये भी पढे़ं : कोरोना से पहले और कोरोना के बाद, क्या सचमुच स्वास्थ्य बजट में अंतर आया ?

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पूरे एक साल तक किसान आंदोलन चला. आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी के दिन इन कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. कानूनों का रद्द होना क्या किसानों के हित में रहा या फिर यह एक राजनैतिक फैसला था, यह बहस और विवाद का विषय है. लेकिन इनका बजट पर कितना असर पड़ेगा, इसको लेकर चर्चा जरूर गर्म है. निश्चित तौर पर सरकार चाहेगी कि वे किसानों की नाराजगी दूर करें. संयोग ये है कि अभी पांच राज्यों में चुनाव भी हैं. इसलिए कृषि क्षेत्र सरकार से बड़ी उम्मीदें कर रहा है. किसानों के लिए बजट में क्या कुछ होगा, अभी चर्चा के केंद्र में यही विषय है. (impact of farm movement agriculture sector on budget).

मोदी सरकार ने कई मौकों पर अपने उस वादे को दोहराया था कि वे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्प हैं. उनके अनुसार इसके लिए कृषि क्षेत्र में सुधार आवश्यक है, और इसके लिए इन तीनों कानूनों को लागू करना उस दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. पर, वैसा संभव नहीं हुआ. तीनों कृषि कानूनों पर सरकार ने अपने कदम वापस खींच लिए. अब आगे क्या होगा. क्या सरकार का अब भी यही संकल्प है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे. जाहिर है, सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. क्या बजट में कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. क्या किसानों के लिए कुछ अच्छी खबर आ सकती है. वह भी ऐसे समय में जबकि भाजपा यूपी जैसे बड़े राज्य में ठीक चुनाव के वक्त (खासकर प. यूपी में) किसानों के कोप का भाजन बनी हुई है.

यहां आपको बता दें कि कृषि संकट की वैसे तो कई वजहें हैं, लेकिन मोटे तौर पर तीन महत्वपूर्ण विषय हैं. पहला विषय है किसानों की लगातार घटती आमदनी. दूसरा विषय है बढ़ता हुआ कर्ज और तीसरा मुद्दा है, क्या किसान पारंपरिक कृषि पद्धति को छोड़ने के लिए तैयार होंगे या नहीं. यह मुद्दा इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार कई मौकों पर कह चुकी है कि किसानों को गेंहू-धान को छोड़कर अन्य फसलों की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. ऐसा होगा तभी आमदनी भी बढ़ेगी और भूजल की भी कम खपत होगी.

पर, किसानों का एक धड़ा (मुख्यतः पंजाब से) कृषि सुधार के लिए तैयार नहीं है. दूसरा धड़ा (महाराष्ट्र का शेतकारी) हर हाल में चाहता है कि कृषि सुधार हो. कृषि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सुधार आवश्यक है. अभी हाल ही में एक आंकड़ा जारी हुआ था. इसके अनुसार पिछले साल पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है. यानी पक्ष हो या विपक्ष, राजनीतिक ताने मारना तो एक बात है, समाधान किसी के पास नहीं है. हर सरकार में स्थिति एक जैसी. जाहिर है समाधान रातों रात तो नहीं मिल सकता है. पर हर बजट में कृषि क्षेत्र या किसानों की उम्मीदें टिकी होती हैं. किसान आंदोलन की प्रमुख मांगों में से एक था- एमएसपी को कानूनी समर्थन देना. सरकार ने इस पर कमेटी का गठन किया है. इसी तरह से पीडीएस को लेकर भी लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. कृषि सुधारों या कहें बाजार समर्थकों का कहना है कि यह दोनों व्यवस्था अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ता है. क्या बजट में इस पर कुछ निर्णय हो सकता है, चर्चाएं तो जरूर जोर पकड़ रहीं हैं.

बजट से किसानों को उम्मीदें

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कृषि उत्पादों का निर्यात कैसे बढ़े, सरकार इस बाबत क्या सहयोग करती है और बजट में इसके लिए क्या प्रावधान होंगे, इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी. कृषि उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ई-नाम से एक पोर्टल बनाया है. इसके जरिए किसान फायदा भी उठा रहे हैं. लेकिन किसान चाहते हैं कि इसका दायरा और अधिक बढ़ाया जाए. साथ ही गांवों तक बाजार का विस्तार कैसे हो, या उन तक बाजार कैसे पहुंचे, और उनके उत्पादों को कितनी शीघ्रता से बाजार तक पहुंचाया जा सकता है, इस पर उम्मीद की जा रही है. शायद बजट इस पर कुछ कह सकता है.

कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, फार्म और पोर्ट के बीच कनेक्टिविटी को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर उम्मीदें टिकी हैं. एग्रीटेक के स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा सकता है. यह सेक्टर तभी आगे बढ़ेगा, जब इन्हें दूसरे क्षेत्र की कंपनियों की तरह टैक्स से छूट दी जाए. पीएम-किसान योजना का क्या एक्सटेंशन हो सकता है, क्या इसकी राशि बढ़ाई जा सकती है, इस पर उम्मीदें टिकी हुईं हैं.

जीरो बजट खेती को लेकर क्या सरकार बजट में कुछ घोषणा कर सकती है, चर्चा तो जरूर हो रही है. इसका मतलब होता है- उस खेती में कीटनाशक, केमिकल्स और खाद का प्रयोग न के बराबर हो. आप इसे कह सकते हैं कि प्राकृतिक या जैविक खेती की ओर उठाया जाने वाला यह कदम है. पीएम मोदी तो इसके बारे में कई बार बोल चुके हैं. वह समय-समय पर ऐसे किसानों से बात भी करते रहते हैं, जिन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर इसे अपनाया, और इसमें उन्हें अच्छी सफलता हाथ लगी.

सरकार कृषि ऋण लक्ष्य अभी 16.5 करोड़ रु का है, इसे बढ़ाकर 18.5 करोड़ रु. किया जा सकता है. ज्यादा लोन का मतलब होगा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऋण की मदद की जाए. यूपी में 1.7 करोड़ किसान परिवार खेती से जुड़े हैं. यहां यह जानकारी भी जरूरी है कि छोटे और सीमांत किसान, मोदी सरकार के फैसलों के केंद्र में है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इनके लिए कृषि लोन की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख कर दिया है. यानी आप इतनी राशि का लोन ले सकते हैं, वह भी बिना अपनी संपत्ति को गिरवी पर रखे ही.

इसी तरह से तीन लाख रू. तक के अल्पकालिक लोन के लिए सात प्रतिशत की प्रभावी दर से सुनिश्चित करने के लिए दो प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जा रही है. यानी आप समय पर लोन चुकाते हैं, तो आपको मात्र चार प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं : कितनी जटिल है हमारी कर-व्यवस्था, क्या खत्म हो सकता है उपकर-अधिभार, समझें

ये भी पढे़ं : बजट में विनिवेश और एनपीए पर किए गए थे बड़े-बड़े दावे, इनका क्या हुआ, एक नजर

ये भी पढे़ं : कोरोना से पहले और कोरोना के बाद, क्या सचमुच स्वास्थ्य बजट में अंतर आया ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.