कानपुर : दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट के आने के बाद लोगों के अंदर और भी दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं, कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनीष अग्रवाल ने भी सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि यह नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है. इसकी वजह से भारत में तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहले के मुकाबले इनके कम घातक होने की उम्मीद है.
कोरोना को लेकर आईआईटी कानपुर द्वारा दिए गए सभी रिपोर्ट अभी तक सही हुए हैं. इसी में अब कोविड-19 के नए वेरिएंट पर भी आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट महामारी की तीसरी लहर का कारण बन सकता है. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि नए कोरोना वेरिएंट से बहुत डरने के बजाय सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि ओमीक्रोन बेहद संक्रामक है. इसी वजह से यह तीसरी लहर ला सकता है, लेकिन इसके पहले के मुकाबले कम घातक रहने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मुकाबले नेचुरल इम्यून सिस्टम नये वेरिएंट को मात देने में ज्यादा सक्षम है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अगले 8 से 10 दिन में स्टडी रिपोर्ट तैयार करके सही आकलन पेश करेंगे. अभी इस पर कुछ भी सटीक कहना मुश्किल है.
पढ़ेंः Covid 19 New Variant Omicron : भारतीयों के लिए कितना खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ