ETV Bharat / bharat

Bageshwar Maharaj Sarkar : बागेश्वर महाराज कैसे जान लेते हैं लोगों के मन की बात, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या होता है, जानिए ? - बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़

बागेश्वर धाम महाराज ने रायपुर में दिव्य दरबार लगाया था. दिव्य दरबार का आज दूसरा दिन था. बाबा ने एक एक कर कई लोगों की अर्जी स्वीकार की. उसके बाद उनकी समस्याओं को बिना पूछे ही बता दिया. फिर बाबा ने उसके उपाय भी बताए. शनिवार को रायपुर में दिव्य दरबार में क्या हुआ जानिए

Bageshwar Maharaj Sarkar
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या होता है
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:08 AM IST

बागेश्वर महाराज कैसे जान लेते हैं लोगों के मन की बात

रायपुर: बागेश्वर धाम महाराज सरकार का दावा है कि वह लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं. उनके पास जब किसी भी शख्स की अर्जी पहुंचती है तो वह उसके भूत वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. रायपुर में बीते दो दिनों से बागेश्वर महाराज सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ है. लोग दूर दूर से यहां उनके पास अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार बाबा कैसे जानते हैं भक्तों के मन की बात: बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ लगती है. उस भीड़ से वह अचानक किसी का नाम पुकार लेते हैं. उसके वेशभूषा का जिक्र कर उसे मंच पर बुलाते हैं. जैसे ही संबंधित शख्स मंच पर आता है तो बिना उसके बताए वह संबंधित शख्स की समस्याओं और उसकी कुंडली को एक कागज पर लिख लेते हैं. उसकी क्या समस्या है. वह भी वह तैयार कर लेते हैं.

बाबा एक एक कर उसकी सारी समस्या उसे बताते हैं: जिस शख्स की अर्जी बाबा के पास लगती है. बाबा एक एक कर उसकी समस्याओं का जिक्र करते हैं. फिर वह यह बताने लगते हैं कि उसके परिवार में कितने लोग हैं. परिवार वाले और आस पास के लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. वह सब जानकारी वह खुलेआम बताने लगे हैं.

उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उस शख्स से पूछते हैं कि क्या ये सब सच है. फिर वह श्रद्धालु सच झूठ के बारे में बताता है. श्रद्धालुओं का दावा है कि बाबा लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं. बाबा ने रायपुर में मीडिया के सामने दिव्य दरबार लगाया और मीडियाकर्मियों के ही पंडाल से किसी व्यक्ति को भेजने के लिए कहा. फिर जब वह श्रद्धालु पहुंचा तो बाबा ने बिना उससे पूछे ही उसकी सारी कुंडली बता दी.

शनिवार को रायपुर में क्या हुआ: शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. यहां रायपुर की युवती विभा ठाकुर की अर्जी बाबा के पास लगी. उसने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अनुभव बताए. विभा ठाकुर ने बताया कि " अपने निजी जीवन के बारे में जो मुझे शंका थी वह लेकर आई थी और जो पर्चा गुरु जी ने बनाया वह सही था. मैं अपनी आवाज को मानती हूं और लोग जो कह रहे हैं यह अंधविश्वास है मैं उसे नहीं मानती. उन्होंने जो चीजें बताएं वह जानकर अब मेरा विश्वास और बढ़ गया है."

विभा ने और क्या कहा: विभा ने आगे कहा कि" कहते हैं सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती मुझे बागेश्वर धाम पर विश्वास है विभा ने बताया कि वे पहली बार यहां आई हैं और 3 दिनों से मैं इनकी कथा सुन रही हूं मेरे बारे में आस्था थी कि मैं दरबार में आकर अपना समाधान लू. मैं 2 दिन से यह सोच रही थी कि मेरी भी अर्जी लग जाए लेकिन आज मुझे बुला लिया गया. जो बातें उन्होंने पर्चे में लिखी और जो बातें बताई उससे पहले मैंने किसी से भी वह बात शेयर नहीं की थी. यहां तक कि मेरे माता-पिता को भी यह बातें नहीं बताई थी. परिचय में जो चीजें लिखी गई थी और जो बताया गया एक एक चीज है सही थी"


मीडिया को बाबा ने दिया खुला चैलेंज: शनिवार को भी पंडित धीरेद्र शास्त्री ने दरबार में मीडिया को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने 2 मीडिया रिपोर्टर से किसी भी दो अनजान लोगों को लाने की बात कही. एक रिपोर्टर ने पीछे भीड़ में से एक बीमार बच्चे के साथ एक महिला को लेकर आया. पडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहले से ही पर्चा बनाकर रखा था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के सामने ही पर्चा पढ़ने की शुरुआत की बाबा ने कहा "आपकी बेटी का मर्डर हुआ है. जिसका रहस्य खुलेगा बालक अपंग है शरीर में शिथिलता है. उसे झटका भी आता है जो ठीक होगा वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं."

ये भी पढ़ें: रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में महिलाओं पर भूत प्रेतबाधा का दावा, मची अफरा तफरी !

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे क्या कहा: बाबा ने महिला से कहा कि" आपका समय खराब आपकी स्वयं की गलती के कारण हुआ है. जिसमें आपका वक्त बहुत ज्यादा गलत था जिसके कारण विवाद बड़ा था और भी गुप्त कारण है जो रहस्य है जो बताने योग्य नहीं है. आपका बेटा ठीक होगा और रहस्य भी बाद में खुलेगा."
पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताए गए बातों को महिला ने स्वीकार किया महिला ने बताया कि " पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुझे सुनील नाम के व्यक्ति से दूर रहने की बात कही है और सुनील मेरे पति हैं, मैंने पंडित जी को अपने पति का भी नाम नहीं बताया था लेकिन उन्होंने बिना बताए ही मेरे पति का नाम बता दिया." इसके बाद बाबा ने फिर दावा किया कि" इस महिला को मैने नहीं बुलाया रिपोर्टर लेकर आए थे. हमने उसकी शंका का समाधान कर दिया. जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनकी ठठरी"

दिव्य दरबार में पहुंची श्रद्धालु रजनी से ईटीवी भारत ने की बात: जब रजनी नाम की एक श्रद्धालु से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि"" मैंने जो सोचा था. उन बातों को गुरुजी ने बताया. उन्होंने मेरे समाधान में जो बातें बताईं. मुझे उम्मीद है कि वह वैसे ही हो. मैं इंटरनेट के माध्यम से बागेश्वर धाम पंडित वीरेंद्र शास्त्री को जानती हूं. लोग यह कह रहे हैं कि यह अंधविश्वास फैला रहे हैं. लेकिन यह अंधविश्वास नहीं सत्य है. हमारा सनातन धर्म भी सत्य है."

रजनी ने बताया कि "लोगों के सामने तो मेरी समझ बहुत छोटी है. मुझे विश्वास नहीं था कि मुझे बुलाया जाएगा. अपने करियर को लेकर मेरे पास दो तीन विकल्प है. लेकिन उसमें में सक्सेस नहीं हो पा रही हूं. दूसरा मेरे परिवारिक पिताजी को लेकर बातें हैं. मेरे पिताजी बहुत शराब पीते हैं. वह शराब पीना कब तक छोड़ेंगे यह बात मन में थी. गुरु जी ने समस्याओं के जल्द ठीक होने की बात कही है"

जैकेट का रंग देखकर युवक को बुलाया: दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भीड़ में से जैकेट के रंग बताकर एक युवक को बुलाया. रायपुर निवासी मयंक गौतम अपने बीमार भतीजे राजवीर गौतम को लेकर पंच पर पहुचे.पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे पर लिखी बात पढ़कर बताई. " भतीजे को चलने में परेशानी है. नसे टेढ़ी है, ब्रेन में दिक्कत है और जन्मजात ब्लॉकेज है और आपका भतीजा आयु से पीछे चल रहा है."

तब बच्चे के चाचा मयंक ने बताया कि "उनका भतीजा प्रीमेच्योर पैदा हुआ था. जब वह 8 महीने का हुआ था तब, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राजवीर को पूरा आराम नहीं मिल पाएगा लेकिन 40% आराम जरूर मिलेगा. ऐसा कहने पर युवक मयंक गौतम ने कहा की जो बातें बताई गई है. वह गुरुजी ने जो कुंडली बनाई है उसमें लिखी हुई है". मयंक ने बताया कि" मैं जो सोच कर आया था वह सारी बातें गुरु जी ने सही बताई है. मेरे भतीजे को जो समस्या थी गुरुजी ने उस समस्या को पर्ची पर कुंडली बनाकर लिख दिया"




शनिवार को दिव्य दरबार में कितने घंटे चला दरबार: शनिवार को रायपुर में दिव्य दरबार चार घंटे चली. इसमें कई लोगों की समस्याएं सुनीं गई. धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार के समाप्ति की घोषणा कर दी है. उन्होंने आने वाले दिनों में फिर से छत्तीसगढ़ आने की बात कही है. रविवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री राम कथा का वाचन करेंगे.

ईटीवी भारत बाबा के दावों और कारनामों की पुष्टि नहीं करता

बागेश्वर महाराज कैसे जान लेते हैं लोगों के मन की बात

रायपुर: बागेश्वर धाम महाराज सरकार का दावा है कि वह लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं. उनके पास जब किसी भी शख्स की अर्जी पहुंचती है तो वह उसके भूत वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. रायपुर में बीते दो दिनों से बागेश्वर महाराज सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ है. लोग दूर दूर से यहां उनके पास अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार बाबा कैसे जानते हैं भक्तों के मन की बात: बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ लगती है. उस भीड़ से वह अचानक किसी का नाम पुकार लेते हैं. उसके वेशभूषा का जिक्र कर उसे मंच पर बुलाते हैं. जैसे ही संबंधित शख्स मंच पर आता है तो बिना उसके बताए वह संबंधित शख्स की समस्याओं और उसकी कुंडली को एक कागज पर लिख लेते हैं. उसकी क्या समस्या है. वह भी वह तैयार कर लेते हैं.

बाबा एक एक कर उसकी सारी समस्या उसे बताते हैं: जिस शख्स की अर्जी बाबा के पास लगती है. बाबा एक एक कर उसकी समस्याओं का जिक्र करते हैं. फिर वह यह बताने लगते हैं कि उसके परिवार में कितने लोग हैं. परिवार वाले और आस पास के लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. वह सब जानकारी वह खुलेआम बताने लगे हैं.

उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उस शख्स से पूछते हैं कि क्या ये सब सच है. फिर वह श्रद्धालु सच झूठ के बारे में बताता है. श्रद्धालुओं का दावा है कि बाबा लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं. बाबा ने रायपुर में मीडिया के सामने दिव्य दरबार लगाया और मीडियाकर्मियों के ही पंडाल से किसी व्यक्ति को भेजने के लिए कहा. फिर जब वह श्रद्धालु पहुंचा तो बाबा ने बिना उससे पूछे ही उसकी सारी कुंडली बता दी.

शनिवार को रायपुर में क्या हुआ: शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. यहां रायपुर की युवती विभा ठाकुर की अर्जी बाबा के पास लगी. उसने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अनुभव बताए. विभा ठाकुर ने बताया कि " अपने निजी जीवन के बारे में जो मुझे शंका थी वह लेकर आई थी और जो पर्चा गुरु जी ने बनाया वह सही था. मैं अपनी आवाज को मानती हूं और लोग जो कह रहे हैं यह अंधविश्वास है मैं उसे नहीं मानती. उन्होंने जो चीजें बताएं वह जानकर अब मेरा विश्वास और बढ़ गया है."

विभा ने और क्या कहा: विभा ने आगे कहा कि" कहते हैं सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती मुझे बागेश्वर धाम पर विश्वास है विभा ने बताया कि वे पहली बार यहां आई हैं और 3 दिनों से मैं इनकी कथा सुन रही हूं मेरे बारे में आस्था थी कि मैं दरबार में आकर अपना समाधान लू. मैं 2 दिन से यह सोच रही थी कि मेरी भी अर्जी लग जाए लेकिन आज मुझे बुला लिया गया. जो बातें उन्होंने पर्चे में लिखी और जो बातें बताई उससे पहले मैंने किसी से भी वह बात शेयर नहीं की थी. यहां तक कि मेरे माता-पिता को भी यह बातें नहीं बताई थी. परिचय में जो चीजें लिखी गई थी और जो बताया गया एक एक चीज है सही थी"


मीडिया को बाबा ने दिया खुला चैलेंज: शनिवार को भी पंडित धीरेद्र शास्त्री ने दरबार में मीडिया को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने 2 मीडिया रिपोर्टर से किसी भी दो अनजान लोगों को लाने की बात कही. एक रिपोर्टर ने पीछे भीड़ में से एक बीमार बच्चे के साथ एक महिला को लेकर आया. पडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहले से ही पर्चा बनाकर रखा था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के सामने ही पर्चा पढ़ने की शुरुआत की बाबा ने कहा "आपकी बेटी का मर्डर हुआ है. जिसका रहस्य खुलेगा बालक अपंग है शरीर में शिथिलता है. उसे झटका भी आता है जो ठीक होगा वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं."

ये भी पढ़ें: रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में महिलाओं पर भूत प्रेतबाधा का दावा, मची अफरा तफरी !

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे क्या कहा: बाबा ने महिला से कहा कि" आपका समय खराब आपकी स्वयं की गलती के कारण हुआ है. जिसमें आपका वक्त बहुत ज्यादा गलत था जिसके कारण विवाद बड़ा था और भी गुप्त कारण है जो रहस्य है जो बताने योग्य नहीं है. आपका बेटा ठीक होगा और रहस्य भी बाद में खुलेगा."
पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताए गए बातों को महिला ने स्वीकार किया महिला ने बताया कि " पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुझे सुनील नाम के व्यक्ति से दूर रहने की बात कही है और सुनील मेरे पति हैं, मैंने पंडित जी को अपने पति का भी नाम नहीं बताया था लेकिन उन्होंने बिना बताए ही मेरे पति का नाम बता दिया." इसके बाद बाबा ने फिर दावा किया कि" इस महिला को मैने नहीं बुलाया रिपोर्टर लेकर आए थे. हमने उसकी शंका का समाधान कर दिया. जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनकी ठठरी"

दिव्य दरबार में पहुंची श्रद्धालु रजनी से ईटीवी भारत ने की बात: जब रजनी नाम की एक श्रद्धालु से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि"" मैंने जो सोचा था. उन बातों को गुरुजी ने बताया. उन्होंने मेरे समाधान में जो बातें बताईं. मुझे उम्मीद है कि वह वैसे ही हो. मैं इंटरनेट के माध्यम से बागेश्वर धाम पंडित वीरेंद्र शास्त्री को जानती हूं. लोग यह कह रहे हैं कि यह अंधविश्वास फैला रहे हैं. लेकिन यह अंधविश्वास नहीं सत्य है. हमारा सनातन धर्म भी सत्य है."

रजनी ने बताया कि "लोगों के सामने तो मेरी समझ बहुत छोटी है. मुझे विश्वास नहीं था कि मुझे बुलाया जाएगा. अपने करियर को लेकर मेरे पास दो तीन विकल्प है. लेकिन उसमें में सक्सेस नहीं हो पा रही हूं. दूसरा मेरे परिवारिक पिताजी को लेकर बातें हैं. मेरे पिताजी बहुत शराब पीते हैं. वह शराब पीना कब तक छोड़ेंगे यह बात मन में थी. गुरु जी ने समस्याओं के जल्द ठीक होने की बात कही है"

जैकेट का रंग देखकर युवक को बुलाया: दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भीड़ में से जैकेट के रंग बताकर एक युवक को बुलाया. रायपुर निवासी मयंक गौतम अपने बीमार भतीजे राजवीर गौतम को लेकर पंच पर पहुचे.पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे पर लिखी बात पढ़कर बताई. " भतीजे को चलने में परेशानी है. नसे टेढ़ी है, ब्रेन में दिक्कत है और जन्मजात ब्लॉकेज है और आपका भतीजा आयु से पीछे चल रहा है."

तब बच्चे के चाचा मयंक ने बताया कि "उनका भतीजा प्रीमेच्योर पैदा हुआ था. जब वह 8 महीने का हुआ था तब, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राजवीर को पूरा आराम नहीं मिल पाएगा लेकिन 40% आराम जरूर मिलेगा. ऐसा कहने पर युवक मयंक गौतम ने कहा की जो बातें बताई गई है. वह गुरुजी ने जो कुंडली बनाई है उसमें लिखी हुई है". मयंक ने बताया कि" मैं जो सोच कर आया था वह सारी बातें गुरु जी ने सही बताई है. मेरे भतीजे को जो समस्या थी गुरुजी ने उस समस्या को पर्ची पर कुंडली बनाकर लिख दिया"




शनिवार को दिव्य दरबार में कितने घंटे चला दरबार: शनिवार को रायपुर में दिव्य दरबार चार घंटे चली. इसमें कई लोगों की समस्याएं सुनीं गई. धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार के समाप्ति की घोषणा कर दी है. उन्होंने आने वाले दिनों में फिर से छत्तीसगढ़ आने की बात कही है. रविवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री राम कथा का वाचन करेंगे.

ईटीवी भारत बाबा के दावों और कारनामों की पुष्टि नहीं करता

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.