ETV Bharat / bharat

Hot Air Balloon Festival: वाराणसी में लैंड हुआ हॉट एयर बैलून, वीडियो वायरल - वाराणसी में हॉट एयर बैलून गिरा

वाराणसी में एक बस्ती में बैलून लैंड होता देख लोग खुशी से चिल्लाने लगे. यह बैलून बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कौतूहल का विषय बन गया. हॉट एयर बैलून के लैडिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 7:54 PM IST

लैंड होता एयर बैलून.

बता दें कि अचानक से पार्क में बैलून को नीचे आता देख बच्चों ने भक्क कटे, भक्क कटे चिल्लाना शुरू कर दिया. विदित हो कि आमतौर पर यह संबोधन पतंग के कटने पर बनारस में बोला जाता है. लेकिन, अचानक से बस्ती में गुब्बारे के लैंडिग पर बच्चों ने पतंग समझकर ये नारे लगाए. इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया और हक्का-बक्का होकर के हर कोई इस भव्य बैलून को निहार रहा था.

बताते चलें कि ये वायरल वीडियो वाराणसी के सिगरा स्थित लाजपत नगर के पार्क का बताया जा रहा है. यहां अचानक से पार्क में बैलून लैंड होता दिखाई दिया. बड़े गुब्बारे को देखकर हर कोई खुशी से चिल्ला रहा था. लोगों ने इसे करीब से स्पर्श करने के साथ घंटों निहारा.

वाराणसी में 17 से लेकर के 20 जनवरी तक 4 दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसमें प्रतिदिन वाराणसी से 10 हॉट एयर बैलून उड़ान भर रहे थे. इसमें 100 से ज्यादा मेहमानों ने इस बैलून फेस्टिवल में भाग लिया. शंघाई देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी. यह आयोजन काशी में पर्यटन विभाग की ओर से किया गया था.

यह भी पढ़ें: RUN FOR G20 : वाकाथान को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों में दिखा उत्साह

लैंड होता एयर बैलून.

बता दें कि अचानक से पार्क में बैलून को नीचे आता देख बच्चों ने भक्क कटे, भक्क कटे चिल्लाना शुरू कर दिया. विदित हो कि आमतौर पर यह संबोधन पतंग के कटने पर बनारस में बोला जाता है. लेकिन, अचानक से बस्ती में गुब्बारे के लैंडिग पर बच्चों ने पतंग समझकर ये नारे लगाए. इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया और हक्का-बक्का होकर के हर कोई इस भव्य बैलून को निहार रहा था.

बताते चलें कि ये वायरल वीडियो वाराणसी के सिगरा स्थित लाजपत नगर के पार्क का बताया जा रहा है. यहां अचानक से पार्क में बैलून लैंड होता दिखाई दिया. बड़े गुब्बारे को देखकर हर कोई खुशी से चिल्ला रहा था. लोगों ने इसे करीब से स्पर्श करने के साथ घंटों निहारा.

वाराणसी में 17 से लेकर के 20 जनवरी तक 4 दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसमें प्रतिदिन वाराणसी से 10 हॉट एयर बैलून उड़ान भर रहे थे. इसमें 100 से ज्यादा मेहमानों ने इस बैलून फेस्टिवल में भाग लिया. शंघाई देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी. यह आयोजन काशी में पर्यटन विभाग की ओर से किया गया था.

यह भी पढ़ें: RUN FOR G20 : वाकाथान को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों में दिखा उत्साह

Last Updated : Jan 21, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.