पटना : बिहार के वैशाली जिले के लेबर ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा (Labour officer Deepak Kumar Sharma) के पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. दीपक कुमार शर्मा हाजीपुर में श्रम विभाग के अधिकारी हैं.
हाजीपुर के लेबर ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station) के बजरंगपुरी स्तिथ आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के आवास पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये नकदी और कई बैंक की पास बुक, जमीन के दस्तावेज और कीमती गहनें बरामद किए हैं.
निगरानी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक शर्मा के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है. जिसकी जांच अधिकारी खुद ही कर रहे हैं. रुपयों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है. आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो रही है.
''लेबर ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा जो हाजीपुर में पदस्थापित हैं, इनके खिलाफ जांच चल रही थी. जांच में इनके खिलाफ 1 करोड़ 6 लाख से अधिक संपत्ति नाजायज पाई गई, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब उनके खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उसमें करीब सवा दो करोड़ रुपए नकद, ज्वैलरी, पासबुक और भी बहुत सारी चीज बरामद हुई हैं, जिसकी अभी हम काउंटिंग कर रहे हैं.''- सुरेंद्र कुमार, अधिकारी निगरानी विभाग
दरअसल, आय से अधिक संपति मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई की जद में शनिवार को हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार आ गए. दीपक कुमार के हाजीपुर, पटना और मोतिहारी स्थित ठिकाने पर विशेष निगरानी टीम ने एक साथ छापेमारी की. मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित आवास पर टीम कागजों की जांच कर रही है.
दीपक कुमार पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरौना गांव के रहने वाले हैं. दीपक कुमार वर्तमान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. हाजीपुर से पहले दीपक कुमार कैमूर में तैनात थे. विशेष निगरानी की टीम दीपक कुमार के चांदमारी स्थित आवास पर कागजातों को खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार दीपक कुमार के घर से कई चेकबुक और पासबुक के अलावा जमीन के कागज मिले हैं. साथ ही ज्वेलरी भी बरामद हुई हैं.
पढ़ेंः वापस लौटने लगे किसान, पर अभी गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे राकेश टिकैत, जानिए क्यों