गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में अनोखी शादी (Unique wedding in Gopalganj) का मामला सामने आया है. शादी के लिए दूल्हा को कोर्ट से चार घंटे का पेरोल मिला. इसके बाद जेल से बाहर आकर शादी रचायी. हैरान की बात है कि जिस लड़की से शादी हुई उसी के साथ रेप के आरोप में युवक जेल में बंद है. जेल से बाहर आना और उसी लड़की से शादी करना चर्चा का विषय बन गया है. इस अनोखी शादी की चर्चा चारो ओर हो रही है. दरअसल, मामला 20 दिन पुराना है, जब युवक जेल गया था.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: गर्लफ्रेंड की ब्लीडिंग देख घबरा गया बॉयफ्रेंड, बेहोशी में लेकर पहुंचा अस्पताल, जाने फिर क्या हुआ..?
रेप के आरोप में गया था जेलः 5 मार्च को गोपालगंज में एक लड़की को युवक ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लड़की का ब्लीडिंग हो रहा था. डॉक्टर ने शक पर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने लड़की के बयान पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हलांकि युवक के अनुसार उसकी कोई गलती नहीं थी. उसने कोर्ट में लड़की से शादी करने की बात कही थी. दोनों के परिजनों ने भी शादी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. यह भी मांग की गई कि युवक को रिहा किया जाए, क्योंकि रेप का मामला गलत है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं.
4 घंटे के पेरोल में रचाई शादीः परिजनों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और बालिग हैं, इसलिए दोनों की शादी करा दी जाए. परिजनों की अर्जी पर कोर्ट ने युवक को 4 घंटे का पेरोल दिया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर युवक को जेल से बाहर लाकर सुप्रसिद्ध थावे भवानी के दरबार में उसकी शादी कराई गई. इसके बाद युवक को फिर जेल भेज दिया गया. हलांकि दोनों के परिजनों ने कोर्ट से यह भी कहा कि रेप का आरोप गलत है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, रेप के केस वापस ले लिया जाएगा. इसलिए उसे रिहा किया जाए ताकि दोनों दंपती जीवन बिता सके.
घूमने के लिए आए थे गोपालगंजः दरअसल, युवक बगहा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव का रहने वाला राहुल कुमार है, जो हाजीपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. लड़की यूपी की रहने वाली है, जिससे लखनऊ में एक स्तसंग में मुलाकात हुई थी. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. दोनों 4 मार्च को घूमने के लिए गोपालगंज के थावे मंदिर पहुंचे थे. पूरा दिन घूमने के बाद दोनों एक दोस्त के कमरे में गए थे, जहां देर रात लड़की की तबियत खराब हो गई थी. लड़की को ब्लीडिंग होने लगा था.
युवक को रिहा करने की मांगः लड़की की तबियत खराब होने के कारण प्रेमी डर गया था और उसे लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दे दी थी. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान पर रेप के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रेमी ने कोर्ट में कहा था वह उससे प्रेम करता है, रेप का आरोप गलत है और शादी भी करना चाहता है. इसके बाद दोनों के परिजनों ने शादी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. कोर्ट ने दोनों को बालिग पाते हुए शादी कराने का आदेश दिया. प्रेमी को 4 घंटे के लिए जेल से बाहर लाकर शादी कराई गई. परिजनों ने युवक को रिहा करने की मांग की है.