नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने कवि कुमार विश्वास के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने और उनको जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. उसने भगवान श्रीराम पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. आरोपी ने मेल के जरिए कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी थी. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है, जहां वसुंधरा इलाके में कवि कुमार विश्वास का घर है.
इस मामले में एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि लोकेश शुक्ला नाम के आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. उसने कवि कुमार विश्वास पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसके अलावा उनको ईमेल के जरिए धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया था. कुमार विश्वास को भेजे गए आरोपी के ई-मेल के बाद सर्विलांस की मदद ली गई और आरोपी को पकड़ा गया.
एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है. ऐसे में जब कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी की तो वह गुस्से में आ गया. इसके अलावा कुमार विश्वास जब भी भगवान श्री राम की भक्ति के विषय में बात करते थे तो आरोपी को यह बात नागवार गुजरती थी. आरोपी ने कुमार विश्वास को मेल पर कहा था कि अगर आप आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करेंगे तो आप को जान से मार दिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक नहीं है. लेकिन आरोपी लोकेश, अरविंद केजरीवाल को पसंद करता है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में ट्रक और बाइक में हुई टक्कर, ग्रेटर नोएडा के दो छात्रों की मौत
यह भी बताया गया है कि आरोपी ने अपनी तमाम कविताएं कुमार विश्वास को भेजी थीं. आरोपी को लगता था कि कुमार विश्वास ने उसकी कविताएं पढ़ने के बावजूद आरोपी को कवि सम्मेलन में नहीं बुलाया. इससे वह गुस्से में आ गया और उसने इस हरकत को अंजाम दिया. एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी कभी भी कुमार विश्वास से नहीं मिला है. आरोपी खुद को कवि बताता है.
ये भी पढ़ें : पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर