ETV Bharat / bharat

Bihar News: पूर्व मंत्री बीमा भारती ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा, अर्थी को कंधा देते रो पड़े उनके पति और बेटे

author img

By

Published : May 11, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 11, 2023, 12:09 PM IST

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक बीमा भारती फिर से चर्चा में आ गईं हैं. वजह है उनके कुत्ते की अंतिम विदाई. दरअसल विधायक ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद उसकी अंतिम यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अपने पेट डॉग को आखिरी विदाई देते हुए उनके पति भावुक हो गए.

बीमा भारती ने अपने कुत्ते का अंतिम संस्कार किया
बीमा भारती ने अपने कुत्ते का अंतिम संस्कार किया
बीमा भारती के कुत्ते की अंतिम यात्रा

पूर्णिया: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद ना सिर्फ उसकी अंतिम यात्रा निकाली, बल्कि हिन्दू रीति रिवाज से पेट डॉग को आखिरी विदाई भी दी. वहीं इससे जुड़ी कई तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर में पेट डॉग कृष्णा की अंतिम यात्रा को बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे कंधा देते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ आसपास के लोग भी कृष्णा की आखिरी झलक देखने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें-JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, युवक ने सटाया पिस्टल

बीमा भारती के छलके आंसू: गुरुवार को घर के चहेते पेट डॉग कृष्णा को आखिरी विदाई देते हुए पूर्व मंत्री बीमा भारती की आंखों से आंसू गिरते रहे. जबकि पति अवधेश मंडल भी पेट डॉग की अर्थी को कंधा देते हुए फफक कर रोए. वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री बीमा भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट से भावुक पोस्ट करते हुए पेट डॉग कृष्णा को श्रद्धांजलि दी है. कृष्णा घर का चहेता था, घर के सभी सदस्य उसे परिवार का हिस्सा मानते थे. करीब 19 साल से पेट डॉग कृष्णा परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह साथ रह रहा था.

हिंदू रीति रिवाज से हुई विदाई: कृष्णा की मौत के बाद बीमा भारती और उनके पति अवधेश मंडल ने अपने चहेते कुत्ते का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली. पूर्व मंत्री ने लिखा कि उनके कृष्णा की वफादारी ऐसी थी कि उनका परिवार जहां जाता कृष्णा भी उनके साथ रहता था. उन्होंने लिखा है कि जब मेरे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ, तब इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया गया था. आज नम आंखों से हिन्दू रीति रिवाज के साथ कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

"कृष्णा की वफादारी ऐसी थी कि उनका परिवार जहां जाता कृष्णा भी उनके साथ रहता था. जब मेरे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ, तब इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया गया था. आज नम आंखों से हिन्दू रीति रिवाज के साथ कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें."- बीमा भारती, JDU विधायक

बीमा भारती के कुत्ते की अंतिम यात्रा

पूर्णिया: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद ना सिर्फ उसकी अंतिम यात्रा निकाली, बल्कि हिन्दू रीति रिवाज से पेट डॉग को आखिरी विदाई भी दी. वहीं इससे जुड़ी कई तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर में पेट डॉग कृष्णा की अंतिम यात्रा को बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे कंधा देते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ आसपास के लोग भी कृष्णा की आखिरी झलक देखने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें-JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, युवक ने सटाया पिस्टल

बीमा भारती के छलके आंसू: गुरुवार को घर के चहेते पेट डॉग कृष्णा को आखिरी विदाई देते हुए पूर्व मंत्री बीमा भारती की आंखों से आंसू गिरते रहे. जबकि पति अवधेश मंडल भी पेट डॉग की अर्थी को कंधा देते हुए फफक कर रोए. वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री बीमा भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट से भावुक पोस्ट करते हुए पेट डॉग कृष्णा को श्रद्धांजलि दी है. कृष्णा घर का चहेता था, घर के सभी सदस्य उसे परिवार का हिस्सा मानते थे. करीब 19 साल से पेट डॉग कृष्णा परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह साथ रह रहा था.

हिंदू रीति रिवाज से हुई विदाई: कृष्णा की मौत के बाद बीमा भारती और उनके पति अवधेश मंडल ने अपने चहेते कुत्ते का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली. पूर्व मंत्री ने लिखा कि उनके कृष्णा की वफादारी ऐसी थी कि उनका परिवार जहां जाता कृष्णा भी उनके साथ रहता था. उन्होंने लिखा है कि जब मेरे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ, तब इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया गया था. आज नम आंखों से हिन्दू रीति रिवाज के साथ कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

"कृष्णा की वफादारी ऐसी थी कि उनका परिवार जहां जाता कृष्णा भी उनके साथ रहता था. जब मेरे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ, तब इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया गया था. आज नम आंखों से हिन्दू रीति रिवाज के साथ कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें."- बीमा भारती, JDU विधायक

Last Updated : May 11, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.