ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद - pahalgam bus accident

अनंतनाग जिले के पहलगाम फ्रिसलान चंदनवाड़ी रोड इलाके में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बल के सात जवानों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अनंतनाग में बस हादसे में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अनंतनाग जिले के पहलगाम में सेना का वाहन का दुर्घटना ग्रस्त
अनंतनाग जिले के पहलगाम में सेना का वाहन का दुर्घटना ग्रस्त
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 7:50 PM IST

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के सात जवान की मौत हो गई. जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे.

देखिए, घटनास्थल का मंजर

आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने कहा कि हादसे में हमारे सात जवानों की जान चली गई है. गंभीर रूप से घायल आठ जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है, अन्य का इलाज अनंतनाग के एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, अनंतनाग के डीआईजी रणबीर सिंह ने कहा कि गंभीर रूप से घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, अनंतनाग अस्पताल में भर्ती बाकी जवानों की हालत स्थिर है.

पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. छह घायल सुरक्षा कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर ले जाया गया है. शेष घायलों का अनंतनाग जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

मृतक आईटीबीपी कर्मियों की हुई पहचान
मृतक आईटीबीपी कर्मियों की हुई पहचान

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने जवानों की मौत पर दुख जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अनंतनाग में बस हादसे में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से एक बयान में कहा, 'जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी के जवानों की मौत से मैं दुखी हूं . पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.' उन्होंने कहा, 'मैं इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

वहीं, उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक ट्वीट के अनुसार, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, 'एक बस हादसे में आईटीबीपी के जवानों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

राहुल ने आईटीबीपी जवानों की मौत पर दुख जताया
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम इलाके में बस हादसे में आईटीबीपी जवानों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर बेहद दुखद है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.

पढ़ें: शोपियां में आतंकी हमला, एक की मौत

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के सात जवान की मौत हो गई. जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे.

देखिए, घटनास्थल का मंजर

आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने कहा कि हादसे में हमारे सात जवानों की जान चली गई है. गंभीर रूप से घायल आठ जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है, अन्य का इलाज अनंतनाग के एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, अनंतनाग के डीआईजी रणबीर सिंह ने कहा कि गंभीर रूप से घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, अनंतनाग अस्पताल में भर्ती बाकी जवानों की हालत स्थिर है.

पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. छह घायल सुरक्षा कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर ले जाया गया है. शेष घायलों का अनंतनाग जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

मृतक आईटीबीपी कर्मियों की हुई पहचान
मृतक आईटीबीपी कर्मियों की हुई पहचान

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने जवानों की मौत पर दुख जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अनंतनाग में बस हादसे में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से एक बयान में कहा, 'जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी के जवानों की मौत से मैं दुखी हूं . पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.' उन्होंने कहा, 'मैं इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

वहीं, उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक ट्वीट के अनुसार, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, 'एक बस हादसे में आईटीबीपी के जवानों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

राहुल ने आईटीबीपी जवानों की मौत पर दुख जताया
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम इलाके में बस हादसे में आईटीबीपी जवानों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर बेहद दुखद है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.

पढ़ें: शोपियां में आतंकी हमला, एक की मौत

Last Updated : Aug 16, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.