ETV Bharat / bharat

लखीसराय में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, SLR और पिस्टल बरामद

बिहार के लखीसराय जिले के घोंघी कोड़ासी जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. 2 नक्सलियों (Naxalites Killed In Lakhisarai) के मारे जाने की खबर है. पढ़ें पूरी खबर...

naxalites killed
दो नक्सलियों को मार गिराया
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 4:02 PM IST

मुंगेर/लखीसराय: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आई है. लखीसराय जिले के घोंघी कोड़ासी जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Naxalites Police Encounter In Lakhisarai) हुई. इस कार्रवाई में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जबकि पुलिस की गोली से कई नक्सली घायल भी हुए हैं. लेकिन घायल नक्सलियों को उनके साथी अपने साथ उठाकर भाग गए. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है.

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार (DIG Sanjay Kumar) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लखीसराय जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो उग्रवादी मारे गए उसके बाद उनके शव बरामद कर लिए गए. कई अन्य को भी गोली लगने की बात सामने आई है. लखीसराय के एसपी जंगल में कैंप कर रहे है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है.

डीआइजी ने ये भी बताया कि मौके पर कांबिंग ऑपरेशन लगातार चल रहा है. घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस नक्सली के इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी के लिए गए थे. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जिसमें कई नक्सली जख्मी भी हुए.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, लूट के रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों तरफ से लगभग 200 से अधिक राउंड गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में 2 नक्सली मारे गए. सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने अभी तक दो बॉडी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

मुंगेर/लखीसराय: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आई है. लखीसराय जिले के घोंघी कोड़ासी जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Naxalites Police Encounter In Lakhisarai) हुई. इस कार्रवाई में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जबकि पुलिस की गोली से कई नक्सली घायल भी हुए हैं. लेकिन घायल नक्सलियों को उनके साथी अपने साथ उठाकर भाग गए. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है.

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार (DIG Sanjay Kumar) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लखीसराय जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो उग्रवादी मारे गए उसके बाद उनके शव बरामद कर लिए गए. कई अन्य को भी गोली लगने की बात सामने आई है. लखीसराय के एसपी जंगल में कैंप कर रहे है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है.

डीआइजी ने ये भी बताया कि मौके पर कांबिंग ऑपरेशन लगातार चल रहा है. घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस नक्सली के इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी के लिए गए थे. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जिसमें कई नक्सली जख्मी भी हुए.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, लूट के रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों तरफ से लगभग 200 से अधिक राउंड गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में 2 नक्सली मारे गए. सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने अभी तक दो बॉडी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.