वैशालीः बिहार के जमुई में दारोगा की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है. कहा कि इस तरह की घटना होती रहती है. शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश का भी हवाला दिया. कहा कि ऐसी घटना सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी हो रही है. प्रो. चंद्रशेखर पटना से सीतामढ़ी जा रहे थे. तेजस्वी यादव चौक पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान मीडिया ने जब जमुई घटना पर सवाल किया तो इसे आम घटना बताया.
''ये नई घटना है क्या?. पहली बार हुई है? इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उत्तर प्रदेश में नहीं होता है. मध्य प्रदेश में नहीं होता है क्या?.' इस तरह की घटनाएं तो होती रहती हैं बिहार के भीतर." - चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार
-
मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई के गढ़ी में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से दरोगा श्री प्रभात रंजन जी की मौत हो गई एवं होमगार्ड के एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मैं मृत दारोगा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल जवान के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई के गढ़ी में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से दरोगा श्री प्रभात रंजन जी की मौत हो गई एवं होमगार्ड के एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मैं मृत दारोगा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल जवान के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 14, 2023मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई के गढ़ी में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से दरोगा श्री प्रभात रंजन जी की मौत हो गई एवं होमगार्ड के एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मैं मृत दारोगा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल जवान के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 14, 2023
मामले पर हो रही राजनीति : दूसरी ओर जमुई की इस घटना पर चिराग पासवान में दुख जताया है. उन्होंने अपने 'X' प्रोफाइल से पोस्ट करते हुए दारोगा की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय कार्य क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. चिराग पासवान ने इसको लेकर सरकार पर भी सवाल उठाया है. कहा कि बालू खनन मामले में अब तक कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
तेजस्वी यादव को घटना की जानकारी नहींः इधर, बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने जमुई में दारोगा की हत्या का जिक्र किया तो वे इस बात से अंजान दिखे. उन्होंने कहा कि 'इस बात की कोई जानकारी नहीं है.' तेजस्वी यादव छठ पूजा को लेकर घाटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
क्या है मामलाः जमुई में मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस छापेमारी करने गई थी. एक बालू लदा ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वाहन में सवार दारोगा प्रभात रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक जवान घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
-
गरही थाना अन्तर्गत अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने जान मारने के नियत से धक्का मारा, जिसमे पु०अ०नि० शहीद एवं एक गृहरक्षक गंभीर रूप से जख्मी।#jamuipolice#biharpolice pic.twitter.com/Aounjq331w
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) November 14, 2023 मंगलवार की सुबह दारोगा अपनी टीम के साथ अवैध बालू" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मंगलवार की सुबह दारोगा अपनी टीम के साथ अवैध बालू">गरही थाना अन्तर्गत अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने जान मारने के नियत से धक्का मारा, जिसमे पु०अ०नि० शहीद एवं एक गृहरक्षक गंभीर रूप से जख्मी।#jamuipolice#biharpolice pic.twitter.com/Aounjq331w
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) November 14, 2023
मंगलवार की सुबह दारोगा अपनी टीम के साथ अवैध बालूगरही थाना अन्तर्गत अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने जान मारने के नियत से धक्का मारा, जिसमे पु०अ०नि० शहीद एवं एक गृहरक्षक गंभीर रूप से जख्मी।#jamuipolice#biharpolice pic.twitter.com/Aounjq331w
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) November 14, 2023
वैशाली के रहने वाले थे दारोगाः प्रभात मूल रूप से वैशाली के बालिगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खाजपट्टी गांव निवासी और 2018 बैच के दारोगा थे. प्रभात रंजन जमुई जिले के गरही थाना में पदस्थापित थे. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है. इधर, जमुई एसपी शौर्य सुमन कार्रवाई में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मामले की जांच की जा रही, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
समस्तीपुर में दारोगा की हत्याः बता दें कि बिहार में यह पहली घटना नहीं है जब पुलिस को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी कई बार अपराधियों के द्वारा पुलिस की हत्या की गई है. पिछले माह अगस्त में समस्तीपुर में दारोगा की हत्या की गई थी. पशु तस्करों ने दारोगा नंद किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक मूल रूप से अररिया के रहने वाले थे. नंद किशोर यादव पशु तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे. इसी दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई थी.
वैशाली में सिपाही की हत्याः वैशाली में सिपाही अमिता बच्चन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले माह अक्टूबर में इस घटना को अंजाम दिया था. गश्ती के दौरान बैंक के पास मौजूद अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे थे. इसी दौरान सिपाही अमिता बच्चन को अपराधी ने गोली मारी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना में शामिल दो अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. मृतक सिपाही मूल रूप से मुंगेर के रहने वाले थे.
औरंगाबाद में होमगार्ड जवान की हत्याः 01 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद में बालू लोड ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया था, जिसमें जवान की मौत हो गई थी. पुलिस को अवैध बालू तस्करी की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. होमगार्ड जवान राजाराम महतो ने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया था, लेकिन चालक रौंदते हुए फरार हो गया था. मृतक होमगार्ड जवान मदनपुर थाना के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहने वाले थे.
मोतिहारी में होमगार्ड जवान की हत्याः जुलाई महीने में मोतिहारी में शराब माफियों ने होमगार्ड जवान की हत्या कर दी थी. जिले के झरोखर थाना से 500 मीटर की दूरी पर उत्पाद विभाग की ओर से जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स को पकड़ा गया था, लेकिन उसने हल्ला कर ग्रामीणों को बुला लिया. इसके बाद लोगों ने होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय की पिटाई कर दी थी. भीड़ ने जवान को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें : Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
ये भी पढ़ें : बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें : VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट
ये भी पढ़ें : 'बिहार में तेजी से फल-फूल रहे बालू माफिया, हजारों करोड़ की इस लूट में ऊपर से नीचे तक सब लिप्त'
ये भी पढ़ें : Sand Mafia In Bihar : 'पेट्रोल छिड़का.. कहा जिंदा जला दो'.. बालू माफियाओं के चंगुल से निकले इंसपेक्टर ने सुनाई खौफनाक दास्तान
ये भी पढ़ें : दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल, बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी गया पुलिस.. Video Viral