पटनाः यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई ने मनीष कश्यप सहित तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. तीनों आरोपी में मनीष कश्यप के आलावा रंजन कुमार सिंह और आदित्य कुमार चौरसिया है. एक आरोपी अनिल कुमार यादव फरार बताया जाता है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case : 'बिहार पुलिस पर भरोसा.. नेताओं पर नहीं', गिरफ्तारी पर बोले मनीष कश्यप
तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिलः मामले में बिहार आर्थिक अपराध ईकाई ने मनीष कश्यप के अलावा राकेश रंजन कुमार सिंह और आदित्य उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत चार्ज शीट दाखिल किया है. धारा 153 ,153a, 505 ए बी, 153 a ,505( 1) ,467 ,468, 472 ,120 बी और 201 एवं आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 और 66 d के तहत आरोप पत्र समर्पित किया है, जिसमें 6 मार्च को कथित हिंसा का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है.
हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने का आरोपः बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडू में कथित हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप है. मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और हमला को लेकर फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था. मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. जिससे बिहार के लोगों में दहशत का माहौल था.
तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंदः मनीश कश्यप सहित तीनों आरोपी पर कथित हिंसा भड़काने का आरोप है. इस मामले में बिहार पुलिस के अलावे तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष के खिलाफ FIR की थी. घटना के बाद बिहार पुलिस के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष को रिमांड पर लेकर गई थी. कोर्ट में पेश होने के बाद तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद है.
मजदूरों में दहशत फैल गया थाः ईओयू की जांच में पाया गया था कि मनीष कश्यप ने पटना में ही हिंसा का फर्जी वीडियो बनाया था. इसके बाद वीडियो में दिख रहे मजदूर का स्क्रीन शॉट लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर की लोगों को टैग कर पोस्ट किया था. इसके बाद बिहार के मजदूरों में दहशत का माहौल हो गया था. तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूर बिहार वापस भागने लगे थे.
सीएम ने दिए थे जांच के आदेशः कथित हिंसा का मामला सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार से जांच टीम को तमुलनाडु भेजा था. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से भी बात की थी. जांच में सामने आया था कि फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इसमें कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. फर्जी घटना को सच साबित करने के लिए मनीष कश्यप ने फेक वीडियो बनाकर वायरल किया था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मनीष कश्यप पर NSA लगा दिया गया है.