ETV Bharat / bharat

Bihar Viral Video: सांप को पकड़कर खेल रहा था शराबी, डसते ही हो गई मौत - नशे में धुत

बिहार के नवादा में शराब के नशे में एक युवक ने जहरीले सांप को पकड़ लिया. उसकी इस हरकत को देखकर गांव वालों ने रोना-धोना शुरू कर दिया. लोग चिल्लाते रहे लेकिन युवक पर शराब का नशा इतना चढ़ चुका था कि उसे किसी की चेतावनी समझ में नहीं आ रही थी. सबकुछ मदारी के खेल की तरह लग रहा था. भला सांप भी कोई खेलने की चीज है, तभी...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 6:20 PM IST

सांप के साथ शराबी का आखिरी खिलवाड़, देखें VIDEO

नवादा (बिहार): सांप को दबोचने वाला ये शख्स कोई सपेरा नहीं बल्कि एक आम इंसान है, जो नशे में धुत है. शराबबंदी वाला बिहार में एक बोतल दारू गटककर इसका सारा डर बाहर आ चुका है. वो इतना बेखौफ है कि विषैले सांप को किसी प्रेमिका की तरह चूम रहा है. उसकी यही हरकत उसके आखिरी साबित हुई. इस नशेड़ी ने कैसे मौत के साथ खेला, उसे गले में लपेटा और फिर चूमा ? पूरी दास्तां सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News : कोबरा को मुंह में डाला, गले में लटकाया.. खेल-खेल में चली गई जान

सांप को बनाया खिलौना : वीडियो में सांप को पकड़े शख्स का नाम दिलीप यादव है. नशे में एकदम टुन्न है जो कि जहरीले सांप को पकड़कर उसे ज्ञान की घुट्टी पिला रहा है. वायरल वीडियो में रोने-धोने की आवाज भी सुनाई दे रही हैं. कुछ लोग चीख रहे हैं. सांप से दूर रहने की ताकीद कर रहे हैं, लेकिन शराबी बेपरवाह बना हुआ है. सिरफिरा सांप को डांट पिला रहा है. फिर एक मंदिर की तरफ मुड़ता है. सिर नीचे करके झुकता है और ईश्वर से क्षमा मांगते हुए दिखाई देता है.

जहरीले सांप को शराबी ने चूमा: दिलीप यादव मंदिर की चौखट से उठकर बाहर की ओर लपकता है. उसके सामने खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है. शोर तेज हो जाता है. फिर सांप को जमीन पर पटक कर आगे बढ़ जाता है. कोई तीसरा शख्स भी है जो उसकी पूरी हरकत का वीडियो बना रहा होता है. सांप पकड़ ढीली पड़ते ही छिपने की जगह देखकर जाने बचाकर भाग निकलता है. यहां तक सब कुछ सामान्य सा नजर आता है.

नवादा में सांप के काटने से मौत: लेकिन इस वीडियो के बाद जो हुआ वो अब आगे बताते हैं. नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक शख्स की मौत की खबर आती है. पता चलता है कि सांप ने उसे काट लिया था. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि यही दिलीप यादव था. बताया जा रहा है कि जब उसने सांप को पकड़ा हुआ था तब वो सांप को बार-बार चूम रहा था. उसी दौरान जहरीले सांप का ने उसे डस लिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी डेडबॉडी: दिलीप यादव पर जब सांप के जहर का असर हुआ तो वो बेसुध होकर गिर पड़ा. लोगों को समझते देर नहीं लगी की सांप ने ही उसे डस लिया है. स्थानीय लोग उसे गोविंदपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोविंदपुर थाने की पुलिस ने मृत शख्स का पोस्टमार्टम करवाया करवाने के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंपने की बात कही.

''परिजन इस वाकये से आहत हैं. लोगों ने बताया कि वो शराब के नशे में धुत था. लोग उसे ऐसा करने के लिए मना कर रहे थे लेकिन वो किसी की सुन नहीं रहा था. लोगों के मुताबिक उसे सांप ने काटा है. पोस्टमार्टम के लिए उसकी डेड बॉडी अस्पताल भिजवाया है. जांच के बाद कन्फर्म होगा कि मौत कैसे हुई है''- गोविंदपुर थाना प्रभारी, श्याम पांडेय

सांप के साथ शराबी का आखिरी खिलवाड़, देखें VIDEO

नवादा (बिहार): सांप को दबोचने वाला ये शख्स कोई सपेरा नहीं बल्कि एक आम इंसान है, जो नशे में धुत है. शराबबंदी वाला बिहार में एक बोतल दारू गटककर इसका सारा डर बाहर आ चुका है. वो इतना बेखौफ है कि विषैले सांप को किसी प्रेमिका की तरह चूम रहा है. उसकी यही हरकत उसके आखिरी साबित हुई. इस नशेड़ी ने कैसे मौत के साथ खेला, उसे गले में लपेटा और फिर चूमा ? पूरी दास्तां सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News : कोबरा को मुंह में डाला, गले में लटकाया.. खेल-खेल में चली गई जान

सांप को बनाया खिलौना : वीडियो में सांप को पकड़े शख्स का नाम दिलीप यादव है. नशे में एकदम टुन्न है जो कि जहरीले सांप को पकड़कर उसे ज्ञान की घुट्टी पिला रहा है. वायरल वीडियो में रोने-धोने की आवाज भी सुनाई दे रही हैं. कुछ लोग चीख रहे हैं. सांप से दूर रहने की ताकीद कर रहे हैं, लेकिन शराबी बेपरवाह बना हुआ है. सिरफिरा सांप को डांट पिला रहा है. फिर एक मंदिर की तरफ मुड़ता है. सिर नीचे करके झुकता है और ईश्वर से क्षमा मांगते हुए दिखाई देता है.

जहरीले सांप को शराबी ने चूमा: दिलीप यादव मंदिर की चौखट से उठकर बाहर की ओर लपकता है. उसके सामने खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है. शोर तेज हो जाता है. फिर सांप को जमीन पर पटक कर आगे बढ़ जाता है. कोई तीसरा शख्स भी है जो उसकी पूरी हरकत का वीडियो बना रहा होता है. सांप पकड़ ढीली पड़ते ही छिपने की जगह देखकर जाने बचाकर भाग निकलता है. यहां तक सब कुछ सामान्य सा नजर आता है.

नवादा में सांप के काटने से मौत: लेकिन इस वीडियो के बाद जो हुआ वो अब आगे बताते हैं. नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक शख्स की मौत की खबर आती है. पता चलता है कि सांप ने उसे काट लिया था. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि यही दिलीप यादव था. बताया जा रहा है कि जब उसने सांप को पकड़ा हुआ था तब वो सांप को बार-बार चूम रहा था. उसी दौरान जहरीले सांप का ने उसे डस लिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी डेडबॉडी: दिलीप यादव पर जब सांप के जहर का असर हुआ तो वो बेसुध होकर गिर पड़ा. लोगों को समझते देर नहीं लगी की सांप ने ही उसे डस लिया है. स्थानीय लोग उसे गोविंदपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोविंदपुर थाने की पुलिस ने मृत शख्स का पोस्टमार्टम करवाया करवाने के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंपने की बात कही.

''परिजन इस वाकये से आहत हैं. लोगों ने बताया कि वो शराब के नशे में धुत था. लोग उसे ऐसा करने के लिए मना कर रहे थे लेकिन वो किसी की सुन नहीं रहा था. लोगों के मुताबिक उसे सांप ने काटा है. पोस्टमार्टम के लिए उसकी डेड बॉडी अस्पताल भिजवाया है. जांच के बाद कन्फर्म होगा कि मौत कैसे हुई है''- गोविंदपुर थाना प्रभारी, श्याम पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.