पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में पुनपुन से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दिनदहाड़े दो भाइयों की हत्या (Double murder in Patna) कर दी गई है. उनका बेरहमी से कत्ल किया गया. दोनों के सिर धड़ से अलग थे. हाथ और पैर को टुकड़े टुकड़े किया गया था. ये पूरी वारदात पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. दोनों भाइयों का शव बोरे में बंदकर शवों को भूसे में छिपा दिया. ताकी मौका मिलते ही उनकी लाश को ठिकाने लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह पटना में BJP के पूर्व विधायक के भाइयों को भून डाला गया
हत्या के बाद तनाव: मृतक दोनों भाई पुनपुन थाना क्षेत्र के मंदारपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों आज सुबह ही अपने घर से डुमरी गांव के लिए निकले थे. दोपहर में पुलिस ने दोनों के शव को डुमरी गांव से बरामद किया है. दोनों मृतकों के नाम उमेन्द्र कुमार (32 वर्ष) और जलेन्द्र कुमार (28 वर्ष) थे. कहा जा रहा है कि दोनों की हत्या जमीन विवाद में हुई है. शवों को डुमरी गांव निवासी पिंटू सिंह के घर से बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने इस घटना के बाद एनएच 83 को जाम कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: दोनों युवकों के सिर, पैर और हाथ सब काट कर अलग-अलग किया हुआ था. शव कई टुकड़ों में बिखरे मिले हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंटू सिंह के घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन में भी आग लगा दिया है. सूचना मिलने के बाद पुनपुन पुलिस पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल गांव में स्थितित तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या