पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही अमित शाह पर जमकर भड़ास निकाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता उल्टा लटकाने वाले को सीधा कर देगी. बिहार महात्मा गांधी की भूमि है. आज लालू और नीतीश भी रहते हैं. ऐसे में किसी भी दंगाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने त्योहारों के पवित्र महीने में इस तरीके की साजिश करने का काम किया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रही है.
पढ़ें- Sasaram Violence: सासाराम हिंसा में घायल युवक की मौत, बम धमाके के दौरान सिर में लगी थी चोट
बोले तेजस्वी- 'जहां जाते हैं वहीं दंगा होता है': तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ जानती है कि क्या कुछ बिहार में हुआ है और क्या कुछ किया जा रहा है. जानबूझकर ऐसी स्थिति बनायी जा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, ये बात वो (बीजेपी) भूल गई है. यहां कानून का राज है और जो भी दोषी हैं उन्हें सजा जरूर मिलेगी. अपराधी बख्शे नही जाएंगे और कानून अपना काम कर रही है.
"दंगे को भड़काने में शामिल लोगों को सैकड़ों की तादाद में पकड़ा गया है. कठोर से कठोर कार्रवाई सरकार करेगी. सरकार रहे ना रहे सद्भावना, अमन, चैन कायम रहना चाहिए. बिहार को टारगेट किया जा रहा है. पहले तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने का प्रयास किया गया. उसमें असफलता मिली तो अब दंगा फसाद किया जा रहा है. पाक महीने में दंगा और अशांति फैलाना कतई हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'बिहार में दंगा फसाद..बीजेपी की साजिश': उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को जो लोग बुरी तरह से देखेगा,उसे उल्टा से सीधा कर दिया जाएगा. कुछ लोग भूल जाते हैं. गुजरात से आकर बातें बनाते हैं, किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उनको जहां जाना होता है वहीं दंगा हो रहा है, कौन नहीं समझ रहा है. मैं बताना चाहूंगा कि बिहार की धरती ने गांधी जी को महात्मा गांधी बनाने का काम किया था. महात्मा बुद्ध, वीर कुंवर सिंह, कर्पूरी और लालू -नीतीश की धरती है. बिहार हमेशा से अमन चैन को पसंद करता आया है. जो ऐसी हरकतें कर रहे हैं, सरकार कठोर दंड देगी. इनलोगों को पूरे देश में कब्जा कर लेना है. हर जगह भाजपा की सरकार बनाना है. ऐसे नहीं तो वैसे, उल्टा नहीं तो सीधा, कानूनी नहीं तो गैर कानूनी, संवैधानक नहीं तो गैर संवैधानिक, पैसे से नहीं तो खरीद फरोख्त करके, यही काम है.
"क्या करने का प्रयास किया जा रहा है, यह हमलोग सब समझ रहे हैं. बिहार में हुई हिंसा पूर्व नियोजित है. तहकीकात की जा रही है. सीएम से बात हुई थी. डीजीपी से बात हुई है. नीतीश ने साफ कर दिया है कि किसी को नहीं छोड़ा जाएगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
नवादा के हिलसा में अमित शाह ने कही थी ये बात: दरअसल 2 अप्रैल को अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद दंगाइयों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल है. सासाराम और नालंदा में हिंसा को लेकर बीजेपी महागठबंधन सरकार पर हमलावर है तो आरजेडी और जेडीयू की ओर से इसे बीजेपी की साजिश करार दिया जा रहा है.