ETV Bharat / bharat

दिल्ली : 134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जी दावा, जीएसटी अधिकारियों ने किया भंडाफोड़

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:53 PM IST

दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और 134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जी दावा
134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जी दावा

नई दिल्ली : दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और 134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जोखिम विश्लेषण के आधार पर पान मसाला, तंबाकू, एफएमसीजी सामान आदि के निर्यात में लगी मैसर्स वाइब ट्रेडेक्स की जांच के लिए पहचान की गई.

मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली पूर्व के अधिकारियों ने विस्तृत विश्लेषण किया और फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का पता लगाया, जो धोखाधड़ी से आईजीएसटी रिफंड का दावा करने के इरादे से माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत 134 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठा रहे थे और उनका उपयोग कर रहे थे. फर्जी निर्यातकों का नेटवर्क चिराग गोयल चला रहा था.

पढ़ें : GSTN ने 66 हजार करदाताओं का 14 हजार करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका

बयान में कहा गया है कि गोयल ने इस पूरे मामले का सरगना है. उसे 26 अक्टूबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और 134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जोखिम विश्लेषण के आधार पर पान मसाला, तंबाकू, एफएमसीजी सामान आदि के निर्यात में लगी मैसर्स वाइब ट्रेडेक्स की जांच के लिए पहचान की गई.

मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली पूर्व के अधिकारियों ने विस्तृत विश्लेषण किया और फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का पता लगाया, जो धोखाधड़ी से आईजीएसटी रिफंड का दावा करने के इरादे से माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत 134 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठा रहे थे और उनका उपयोग कर रहे थे. फर्जी निर्यातकों का नेटवर्क चिराग गोयल चला रहा था.

पढ़ें : GSTN ने 66 हजार करदाताओं का 14 हजार करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका

बयान में कहा गया है कि गोयल ने इस पूरे मामले का सरगना है. उसे 26 अक्टूबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.