ETV Bharat / bharat

रेप के मामले में लोजपा सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा. सांसद प्रिंस राज पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी थी.

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:55 PM IST

prince raj
prince raj

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

दरअसल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार 16 सितंबर काे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज की याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा था कि आरोपी काे हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है. दिल्ली पुलिस ने कहा था जो वीडियो है, उसमें आपत्तिजनक कंटेंट है. शिकायतकर्ता के मुताबिक ये वीडियो आरोपी के कब्जे में है. प्रिंस राज की ओर से वकील विकास पाहवा ने कहा था कि शिकायतकर्ता ने फर्जी केस दर्ज कराया है, वो आरोपी से पैसे ऐंठना चाहती है.

बता दें कि एक महिला ने प्रिंस राज के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. जून महीने में महिला ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. आराेप लगाया था कि प्रिंस राज ने नशीली ड्रिंक पिलाई जिससे वो बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में प्रिंस ने उसके साथ यौन संबंध बनाया. बाद में शादी का वादा किया. महिला की शिकायत पर कोर्ट ने प्रिंस राज के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. उसके बाद पिछले नाै सितंबर को दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की.

प्रिंस राज ने भी 10 फरवरी को महिला और उसकी मित्र के खिलाफ रेप केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी. प्रिंस राज की शिकायत पर दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में FIR दर्ज की गई है. FIR में फिरौती मांगने और फिरौती वसूलने के लिए धमकाने का आरोप लगाया गया है. प्रिंस राज की शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल वो एक महिला से मिले थे, जिसने अपने आपको राजनीतिक कार्यकर्ता बताया था. दोनों ने अपना फोन नंबर एक-दूसरे को दिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

प्रिंस राज के मुताबिक 18 जून 2020 को महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. प्रिंस राज महिला के घर पर कई बार जा चुके हैं. प्रिंस राज ने अपनी शिकायत पत्र में आराेप लगाया था कि कुछ महीनों के बाद उन्हें पता चला कि महिला किसी पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने महिला से इसके बारे में पूछा था. अगस्त 2020 से प्रिंस राज महिला को नजरअंदाज करने लगा और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया.

पढ़ें :- दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

एक दिन महिला के मित्र ने महिला के फोन से बात की और धमकी दी कि वो आपत्तिजनक वीडियो लीक कर देगा. प्रिंस राज की शिकायत के मुताबिक महिला के मित्र ने आपत्तिजनक वीडियो लीक नहीं करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की. प्रिंस राज ने उन्हें दो लाख रुपये भी दिए, लेकिन उसके बावजूद महिला और उसके मित्र ने एक करोड़ रुपये की मांग जारी रखी. उसके बाद प्रिंस राज ने पिछले 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की.

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

दरअसल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार 16 सितंबर काे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज की याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा था कि आरोपी काे हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है. दिल्ली पुलिस ने कहा था जो वीडियो है, उसमें आपत्तिजनक कंटेंट है. शिकायतकर्ता के मुताबिक ये वीडियो आरोपी के कब्जे में है. प्रिंस राज की ओर से वकील विकास पाहवा ने कहा था कि शिकायतकर्ता ने फर्जी केस दर्ज कराया है, वो आरोपी से पैसे ऐंठना चाहती है.

बता दें कि एक महिला ने प्रिंस राज के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. जून महीने में महिला ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. आराेप लगाया था कि प्रिंस राज ने नशीली ड्रिंक पिलाई जिससे वो बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में प्रिंस ने उसके साथ यौन संबंध बनाया. बाद में शादी का वादा किया. महिला की शिकायत पर कोर्ट ने प्रिंस राज के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. उसके बाद पिछले नाै सितंबर को दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की.

प्रिंस राज ने भी 10 फरवरी को महिला और उसकी मित्र के खिलाफ रेप केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी. प्रिंस राज की शिकायत पर दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में FIR दर्ज की गई है. FIR में फिरौती मांगने और फिरौती वसूलने के लिए धमकाने का आरोप लगाया गया है. प्रिंस राज की शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल वो एक महिला से मिले थे, जिसने अपने आपको राजनीतिक कार्यकर्ता बताया था. दोनों ने अपना फोन नंबर एक-दूसरे को दिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

प्रिंस राज के मुताबिक 18 जून 2020 को महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. प्रिंस राज महिला के घर पर कई बार जा चुके हैं. प्रिंस राज ने अपनी शिकायत पत्र में आराेप लगाया था कि कुछ महीनों के बाद उन्हें पता चला कि महिला किसी पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने महिला से इसके बारे में पूछा था. अगस्त 2020 से प्रिंस राज महिला को नजरअंदाज करने लगा और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया.

पढ़ें :- दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

एक दिन महिला के मित्र ने महिला के फोन से बात की और धमकी दी कि वो आपत्तिजनक वीडियो लीक कर देगा. प्रिंस राज की शिकायत के मुताबिक महिला के मित्र ने आपत्तिजनक वीडियो लीक नहीं करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की. प्रिंस राज ने उन्हें दो लाख रुपये भी दिए, लेकिन उसके बावजूद महिला और उसके मित्र ने एक करोड़ रुपये की मांग जारी रखी. उसके बाद प्रिंस राज ने पिछले 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.