नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में छठ के सार्वजनिक आयोजन को लेकर मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यहां बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस एलान के साथ ही आयोजन में कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की बात कही है.
बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है. त्योहारों का सीजन है छठ को लेकर लोगों की भावनाएं थी. डीडीएमए की बैठक में निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में छठ मनाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए. पहले से निर्धारित जगहों पर कार्यक्रम होगा. साथ ही लोगों को मास्क आदि शर्त का पालन करना होगा.
यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जबकि पिछले ही दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैसले का विरोध किया गया था, जिसमें कोरोना के मद्देनजर छठ के सार्वजनिक आयोजन की इजाज़त नहीं दी गई थी. मामले में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इसका जमकर विरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने तक आरोप लगाया था.
इसी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर डीडीएमए की बैठक बुलाने और छठ की मंजूरी देने के लिए कहा था. आज हुई बैठक में आखिरकार इसकी मंजूरी दे दी गई है.
पढ़ेंः दिल्ली सीएम का ऐलान, 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में रामलला दर्शन शामिल