भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है. जहां प्रेम-प्रसंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही मौक पर नवगछिया थाने की पुलिस पहुंच गई है. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
भागलपुर में ट्रिपल मर्डर: मामला नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां प्रेम-प्रसंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता और पुत्र ने बड़ी बेरहमी से पहले लोहे की रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया. उसके बाद बीच सड़क पर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने दामाद और बेटी को पहले पीटा. फिर उसके बेटे ने आकर बहन, जीजा और भगिनी की गोली मारकर हत्या कर दी. जीजा को सिर में तीन गोली मारी, जबकि बहर और भगिनी को एक-एक गोली मारी. जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
''तीन साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. जिसके बाद पिता ने धमकी दी थी कि शादी के बाद गांव में मत रहना. जब भी दोनों पति-पत्नी सामने आते थे तो पिता मारपीट किया करता था. आज पहले पिता ने लोहे के रॉड से हाथ तोड़ा. फिर बेटे ने आकर तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी.''- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया
तीन वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह: बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने एक बेटी भी हुई. प्रेम प्रसंग में शादी से नाराज लड़की के परिवार वालों ने पति पत्नी सहित दो वर्षीय बच्ची को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस और एसडीपीओ ओम प्रकाश अरुण भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
नवगछिया में किसान हत्याकांडः एसपी बोले..'जाति पूछकर किसान की हत्या की बात झूठी'