ETV Bharat / bharat

चलती ट्रेन में चाकू गोदकर मार डाला, शौचालय में छिपाया, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में वारदात - बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के शौचालय

बीकानेर गुवाहाटी एक्स्प्रेस के बंद शौचालय में एक युवक जख्मी हालत में पाया गया. जीआरपी को दी गई सूचना के आधार पर उक्त यात्री को बिहार के नवगछिया स्टेशन पर रेल पुलिस उतारकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लेकर गई थी जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के गले और पेट में धारदार हथियार से हमला किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:52 PM IST

भागलपुर : बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के शौचालय में गंभीर रूप से घायल युवक मिलने पर स्टेशन पर सनसनी फैल गई. बता दें कि युवक को धारदार हथियार से उसके गले और पेट पर वार किया गया था. उसे गंभीर रूप से घायल कर शौचालय में बंद कर दिया गया. वहीं हेडक्वार्टर द्वारा इसकी सूचना पर नवगछिया जीआरपी एवं आरपीएफ ने मौके से घंभीर रूप से घायल युवक को ट्रेन से उतरा और बेहतर इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गई जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.


चलती ट्रेन में युवक का मर्डर : बता दें कि नवगछिया जीआरपी को हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी कि वीरपुर के तरफ से आने वाली बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन 15633 के S9 कोच के शौचालय में एक गंभीर रूप से घायल युवक पड़ा है. सूचना मिलते ही ट्रेन को रुकवा कर आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रेन से उतर गया. युवक का आधार कार्ड भ बरामद हुआ है. शौचालय में काफी देर से बंद रहने के चलते उसके शरीर से ज्यादा खून बह गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

रेल पुलिस ने मामले की शुरू की जांच : इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. मौके पर रेल डीएसपी कुंदन कुमार एवं इंस्पेक्टर राम प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे जिस पर की मीडिया के बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हत्या का प्रयास किया गया था जिसमें की अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान का विषय है, इसमें हम लोग पता करेंगे कि कहीं लूटपाट के कारण तो हत्या नहीं हुई है. इसकी पूर्ण रूप से जानकारी हमें छानबीन के बाद मिलेगी.


वहीं इसको लेकर नवगछिया जीआरपी थाना के प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने भी पत्रकारों को बताया कि ''हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी. शौचालय में मिले युवक के बारे में हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छानबीन जारी है अभी रेल डीएसपी साहब आए थे आगे कार्रवाई चल रही है.''

ये भी पढ़ें-

भागलपुर : बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के शौचालय में गंभीर रूप से घायल युवक मिलने पर स्टेशन पर सनसनी फैल गई. बता दें कि युवक को धारदार हथियार से उसके गले और पेट पर वार किया गया था. उसे गंभीर रूप से घायल कर शौचालय में बंद कर दिया गया. वहीं हेडक्वार्टर द्वारा इसकी सूचना पर नवगछिया जीआरपी एवं आरपीएफ ने मौके से घंभीर रूप से घायल युवक को ट्रेन से उतरा और बेहतर इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गई जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.


चलती ट्रेन में युवक का मर्डर : बता दें कि नवगछिया जीआरपी को हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी कि वीरपुर के तरफ से आने वाली बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन 15633 के S9 कोच के शौचालय में एक गंभीर रूप से घायल युवक पड़ा है. सूचना मिलते ही ट्रेन को रुकवा कर आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रेन से उतर गया. युवक का आधार कार्ड भ बरामद हुआ है. शौचालय में काफी देर से बंद रहने के चलते उसके शरीर से ज्यादा खून बह गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

रेल पुलिस ने मामले की शुरू की जांच : इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. मौके पर रेल डीएसपी कुंदन कुमार एवं इंस्पेक्टर राम प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे जिस पर की मीडिया के बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हत्या का प्रयास किया गया था जिसमें की अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान का विषय है, इसमें हम लोग पता करेंगे कि कहीं लूटपाट के कारण तो हत्या नहीं हुई है. इसकी पूर्ण रूप से जानकारी हमें छानबीन के बाद मिलेगी.


वहीं इसको लेकर नवगछिया जीआरपी थाना के प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने भी पत्रकारों को बताया कि ''हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी. शौचालय में मिले युवक के बारे में हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छानबीन जारी है अभी रेल डीएसपी साहब आए थे आगे कार्रवाई चल रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.