सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर आ रही है. जहां कुख्यात अपराधी दीपक का शव राजद समर्थक ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी से मिला है. सिवान के पूर्व सांसद और माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के करीबी सैफ व बड़हरिया प्रमुख पति मिन्हाज उर्फ सल्लू समेत 4 को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गोलू सिंह अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से जा रहा है. तभी पुलिस एवं SIT सूचना मिलते ही सिधवलिया पहुंची. पुलिस को आता देख स्कॉर्पियो सवार भागने लगे. स्कॉर्पियो में कुल 4 लोग सवार थे. जांच हुई तो उसमें एक शव पाया गया. गाड़ी पर बड़हरिया प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ था.
''मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में 4 आरोपी पकड़े गए हैं. अपराधियों की पहचान सैफ अली उर्फ सलमान, राहुल यादव, अमन यादव और मिन्हाज अहमद को पकड़ लिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. एक उजले रंग की स्कॉर्पियो भी यूपी नंबर की बरामद की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.'' - शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान
मोस्टवांटेड दीपक की हत्या: बताया जा रहा था कि मोस्ट वांटेड अपराधी दीपक कुमार को एसटीएफ ने गोली मार दी, उसका शव सिवान के सदर अस्पताल में लाया जा रहा है. जब पुलिस टीम सिवान के सदर अस्पताल में पहुंची तो वहां पर एक राजद समर्थक ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी में मोस्ट वांटेड दीपक का शव मिला.
ब्लॉक प्रमुख के गाड़ी से मिला शव: शव मिलने की सूचना पर सिवान नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम दलबल के साथ पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख के गाड़ी को खुलवाया. कार से मोस्टवांटेड अपराधी का शव मिला. उन्होंने बताया कि शरीर पर गोली के निशान नहीं है. इसके बाद से सस्पेंस बरकरार हो गया कि अगर STF ने गोली मारी है तो गोली गई कहां? अभी भी यह सस्पेंस बना हुआ है.
बोलने से बच रही पुलिस: वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जहर से या गला दबाकर ओसामा के करीब सैफ उर्फ सलमान जो बड़हरिया ब्लॉक प्रमुख मिन्हाज अली के द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने की चर्चा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है.
सिवान नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि "दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मिन्हाज बड़हरिया ब्लॉक प्रमुख के पति और सलमान को कहां रखा गया है इसकी भी जानकारी प्रशासन अभी नहीं दे रही है. इस हत्या पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि आखिर हत्या कैसे हुई किसने की और कहां की."
ये भी पढ़ें -
Siwan Firing : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर केस दर्ज, सिवान में जमीन के लिए गोली चलवाने का आरोप