ETV Bharat / bharat

जमुई में साइबर आतंकवाद गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पाकिस्तान के कई बैंकों के मिले चेक बुक - पाकिस्तान से रुपए का लेन देन

Cyber criminal arrested in Jamui: बिहार में जमुई पुलिस ने साइबर आतंकवाद के गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पाकिस्तानी बैंके के चेक बुक बरामद किये गये. पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है. पढ़ें, विस्तार से क्या मामला है.

सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 7:03 PM IST

सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

जमुईः बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधी की पहचान मंगरार गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है. उस पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए के लेनदेन का आरोप लगा है. राजीव के खिलाफ जिले के कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज है. लक्ष्मीपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बता दें कि पूर्व में लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने इसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर मंगरार गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी जिनके तार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं. रुपए का लेनदेन करने के मामले का मुख्य आरोपी अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार व अन्य ने छापेमारी अभियान चलाया गया.

पाकिस्तान के बैंकों का चेक बुक मिलाः पुलिस के अनुसार राजीव के पास से पाकिस्तान के कई अलग-अलग बैंकों के चेक बुक, पाकिस्तान के बैंकों के विभिन्न खातों से रुपए लेनदेन का रिकॉर्ड एवं उसका स्क्रीनशॉट मिला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए का लेनदेन करता था. इसके अलावा बिहार सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड व हरियाणा के सैकड़ों लोगों के साथ भी साइबर फ्रॉड कर रुपये की निकासी की है.

"लक्ष्मीपुर थाना में साइबर टेरिरज्म के तहत एक कांड दर्ज किया गया था. आरोप लगा था कि बहुत सारे लोगों से ठगी की गयी थी. इसके अलावा पाकिस्तान के कई बैंक अकाउंट से पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ था. जांच में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तर किया था. उनके पास 2 लाख 37 हजार रुपये बरामद किये गये थे. आज उसी कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. यह साइबर आतंकवाद का मामला है. आगे की जांच की जा रही है."- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

इसे भी पढ़ेंः जमुई में दो सगे भाई निकले साइबर अपराधी, पुलिस को देखकर दोनों छत से कूदे

इसे भी पढ़ेंः जमुई: पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

जमुईः बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधी की पहचान मंगरार गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है. उस पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए के लेनदेन का आरोप लगा है. राजीव के खिलाफ जिले के कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज है. लक्ष्मीपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बता दें कि पूर्व में लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने इसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर मंगरार गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी जिनके तार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं. रुपए का लेनदेन करने के मामले का मुख्य आरोपी अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार व अन्य ने छापेमारी अभियान चलाया गया.

पाकिस्तान के बैंकों का चेक बुक मिलाः पुलिस के अनुसार राजीव के पास से पाकिस्तान के कई अलग-अलग बैंकों के चेक बुक, पाकिस्तान के बैंकों के विभिन्न खातों से रुपए लेनदेन का रिकॉर्ड एवं उसका स्क्रीनशॉट मिला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए का लेनदेन करता था. इसके अलावा बिहार सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड व हरियाणा के सैकड़ों लोगों के साथ भी साइबर फ्रॉड कर रुपये की निकासी की है.

"लक्ष्मीपुर थाना में साइबर टेरिरज्म के तहत एक कांड दर्ज किया गया था. आरोप लगा था कि बहुत सारे लोगों से ठगी की गयी थी. इसके अलावा पाकिस्तान के कई बैंक अकाउंट से पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ था. जांच में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तर किया था. उनके पास 2 लाख 37 हजार रुपये बरामद किये गये थे. आज उसी कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. यह साइबर आतंकवाद का मामला है. आगे की जांच की जा रही है."- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

इसे भी पढ़ेंः जमुई में दो सगे भाई निकले साइबर अपराधी, पुलिस को देखकर दोनों छत से कूदे

इसे भी पढ़ेंः जमुई: पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.