नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सबसे बुरा हाल केरल और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है, जिसके बाद एहतियात कदम शासन प्रशासन के द्वारा उठाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस्कान ग्रुप ने फैसला लिया गया है कि जन्माष्टमी के दिन देशभर के इस्कॉन टेंपल भक्तों के लिए बंद रहेंगे. आगामी 30 अगस्त यानी सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार है.
बता दें जन्माष्टमी के मौके पर देशभर के इस्कॉन मंदिरों में बड़ा और भव्य आयोजन किया जाता है और लाखों की संख्या में भक्त भगवान कृष्ण दर्शन करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के तीसरे बेब के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि जन्माष्टमी के दिन देश भर के इस्कॉन मंदिरों को बंद रखा जाएगा. वहीं राजधानी दिल्ली में स्थित इस्कॉन टेंपल भी आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
बता दें कोरोना महामारी की वजह से कई एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं अब तीसरे वेब की संभावना देखी जा रही है और महाराष्ट्र और केरल में प्रतिदिन हजारों में मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद इस्कान ग्रुप ने जन्माष्टमी के दिन देश भर के इस्कॉन टेंपल को बंद रखने का फैसला लिया है.यहां तक कि मीडिया को भी एंट्री नहीं मिलेगी.