पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश भर में विपक्षी एकता का प्रयास हम कर रहे हैं. कब कहां जाना है, समय आने पर सब बताएंगे. वैसे जिस काम में लगे हैं, वो कर रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि किसे क्या बोलना है, वो जाने हम अपना काम कर रहे हैं.
पढ़ें- Opposition Unity: 5 मई को नवीन पटनायक और हेमंत सोरेन से मिलने जाएंगे नीतीश कुमार!
नवीन पटनायक और हेमंत सोरेन से मुलाकात पर नीतीश की प्रतिक्रिया: 5 मई को उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इस खबर पर आ आश्चर्य हुआ है. लेकिन हम जाएंगे, मिलेंगे ये सब बात आपको कुछ दिन के बाद पता चल जाएगा. अभी चिंता मत कीजिए.
'विपक्षी दलों की सहमति के बाद सब एक साथ बैठेंगे': बिहार में विपक्षी दल की बैठक होगी या नहीं इसपर सीएम नीतीश ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा विरोधी पार्टियां एक साथ हों, इसके लिए हमने कई लोगों से बात की है. अभी और भी लोगों से बात हो रही है. सबकी सहमति के बाद एक साथ बैठकर पूरे देश के लिए क्या पॉलिसी होनी चाहिए, उसपर चर्चा करेंगे. अगर बहुमत मिल जाए तो आगे क्या करना होगा, सबकुछ बैठक में ही तय होगा. मेरी एक ही रुचि है. हमें कुछ बनना नहीं है. बस चाहते हैं कि देश सुरक्षित हो.
"विपक्षी एकता से ही देश सुरक्षित हो सकता है. क्या हो रहा है कोई बात नहीं होती, पूरे देश का इतिहास बदला जा रहा है. कोई काम नहीं हो रहा है. आनंद मोहन की रिहाई पर सुशील मोदी क्या बोल रहे हैं, पहले कुछ और ही बोल रहे थे. देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में है, इसलिए हम सभी को एकजुट कर रहे हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'मेरी रुचि सभी के हित में है': नीतीश कुमार ने कहा कि सब साथ हैं. फाइनल होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. जो भी करेंगे सभी के हित में होगा. नीतीश ने सम्राट चौधरी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले आरजेडी में थे फिर हमारे पास चले आए और फिर भागकर वहां गया. उनके पिता को कौन लाया था? कुछ से कुछ बयान दिया जा रहा है.
'अटल बिहार वाजपेयी को भूल गयी बीजेपी': इस दौरान सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि क्या अब बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद भी करती है? उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के बीच कभी झंझट होने नहीं दिया. उनके समय में विपक्ष भी खुश रहता था, उनकी तारीफ करता था. हम तो उनके साथ रहे हैं. वो हमें बहुत मानते थे. पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के बाद हमने अटल जी को इस्तीफा दे दिया था लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया. हमने हाछ जोड़कर कहा चुनाव होने वाला है स्वीकार कर लीजिए. आज कोई इस्तीफा भी देता है? पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे के बाद मैंने योजना बनाई थी. अब देखिए कुछ नहीं होता है. हमलोगों ने कितना काम किया है. लेकिन बीजेपी को कुछ याद नहीं रहता और बोलती है कि सब काम हम कर रहे हैं.
पूर्व बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश: बिहारशरीफ और सासाराम में लोग ठीक हैं. इक्का-दुक्का गड़बड़ कर सकता है. हम ना किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं. हम किसी को गिरफ्तार करने के लिए नहीं कहे थे. पुलिस अपना काम कर रही है. कभी जाकर वहां देखिए तो सच्चाई पता चल जाएगी.
जातीय जनगणना पर सीएम ने कही बड़ी बात: सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से इसे करने का फैसला लिए थे. अब मामला कोर्ट में है. अब क्या होगा वो समय बताएगा. लेकिन हमलोग तो इसको लेकर पीएम से भी मिले थे. अनुमति भी मिली थी. इस गणना से सब कुछ साफ होनेवाला है. पता नहीं इसका विरोध कैसे हो रहा है. 1931 के बाद हम इसको करवा रहे हैं. मांग सब की थी.