पटना/गोपालगंज: आज बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें- अनंत सिंह के आवास पर जीत से पहले ही जश्न की तैयारी, महाभोज को लेकर सजा 'दरबार'
बता दें कि मोकामा की सीट पर आरजेडी का पहले से ही कब्जा था. जबकि गोपालगंज विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में थी. उपचुनाव के बाद भी सीटों में कोई बदलाव नहीं हुआ. मोकमा की जीत पर जहां बीजेपी ने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए नीतीश के महागठबंधन पर हमला किया है. बीजेपी ने कहा कि अब नीतीश के महागठबंधन में जाने से वोट प्रतिशत में कमी आई है. वहीं जेडीयू ने गोपालगंज की जीत पर तंज कसते हुए इस सहानभूति की जीत बताया है.
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव की मतगणना का Updates:
- गोपालगंज में 2183 मतों के अंतर से बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी विजयी. औपचारिक घोषणा होना बाकी
- गोपालगंज में 24वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी को 67870 और बीजेपी को 70053 वोट मिले.
- गोपालगंज में 23वें राउंड की मतगणना के बाद 2281 मतों से BJP आगे. बीजेपी को कुल 68554 और आरजेडी को 66273 वोट मिले
- 22वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी को 63943, बीजेपी को 65336 वोट. बीजेपी 1393 वोट से आगे
- 21वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता 65 मतों से आगे. आरजेडी को कुल 61727 वोट मिले और बीजेपी को 61662 मत मिले.
- 20वें राउंड के मतगणना आरजेडी को कुल 58862 मत, भाजपा को 57727 वोट, 1135 मतों से राजद आगे
- गोपालगंज में 19वें राउंड में 59 वोट से बीजेपी आगे. बीजेपी को कुल 55397 मत, आरजेडी को 55338 वोट
- कुछ देर रुकने के बाद 19वें राउंड की काउंटिंग गोपालगंज में शुरू हुई.
- मोकामा 20 चरण की गिनती समाप्त. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 16577 वोट से आगे. नीलम देवी को 76979 वोट और सोनम देवी को मिले 60402 वोट
- मोकामा 19 चरण की गिनती समाप्त. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 16752 वोट से आगे. नीलम देवी को मिले 73893 वोट, सोनम देवी को मिले 57141 वोट
- मोकामा 18 चरण की गिनती समाप्त. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे. नीलम देवी को 70746 वोट और सोनम देवी को 54258 वोट मिले
- मोकामा में 17 चरण की गिनती समाप्त. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 15189 वोट से आगे. नीलम देवी को 66587 वोट मिले, सोनम देवी को 51398 वोट मिले
- मोकामा 16 चरण की गिनती समाप्त. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 14717 वोट से आगे. नीलम देवी को 62311 वोट और सोनम देवी को 47594 वोट मिले.
- गोपालगंज में 18वें राउंड में अब तक बीजेपी को 53694 और आरजेडी को 51989 वोट मिले. 1705 वोट से BJP आगे
- गोपालगंज में 16वें राउंड के बाद BJP को मिले कुल 51070 वोट, आरजेडी को मिले 48885 मत. 2185 वोट से BJP आगे
- गोपालगंज में 16वें राउंड में आरजेडी को मिले 3019 वोट, बीजेपी को मिले 2829 मत, आरजेडी 193 से वोट से आगे
- मोकामा में 15वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 14215 वोट से आगे.
- 15वें राउंड के बाद नीलम देवी को 58536 वोट और सोनम देवी को मिले 44321 मत
- गोपालगंज में 15वें राउंड आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 2647 और बीजेपी को मिले 2615 मत. 32 मतों से आरजेडी आगे
- गोपालगंज में 14वें राउंड आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 2819 और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 3021वोट. 202 मतों से भाजपा आगे.
- गोपालगंज में 13वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 3054 और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 2340 वोट.
- मोकामा में 14वें चरण की गिनती समाप्त. राजद प्रत्याशी नीलम देवी 13535 वोट से आगे. नीलम देवी को 53763 वोट मिले, सोनम देवी को 40228 वोट मिले.
- मोकामा में 13वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 11578 वोट से आगे.
- मोकामा में 13वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को 49376 वोट और बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को मिले 37798 वोट
- मोकामा में 12वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 12152 वोट से आगे.
- मोकामा में 12वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को 46096 वोट और बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को मिले 33944 वोट
- मोकामा में 11वें राउंड के बाद आरजेडी की नीलम देवी 12047 वोट से आगे.
- मोकामा में 11वें राउंड के बाद बीजेपी को 30556 और आरजेडी को मिले 42603 वोट
- मोकामा में 10वें राउंड के बाद आरजेडी की नीलम देवी 11999 वोट से आगे.
- मोकामा में 10वें राउंड में बीजेपी को 27064 और आरजेडी को मिले 39063 वोट
- गोपालगंज में 12वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 34372 वोट, बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 36734 वोट. 2362 मतों से बीजेपी आगे
- गोपालगंज में 11वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 2609 और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 3167 वोट. 558 मतों से बीजेपी आगे
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 10737 वोटों से आगे
- मोकामा में 9वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को कुल 35036 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को मिले 24299 मत
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 10684 वोटों से आगे
- मोकामा में 8वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को कुल 30960 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को मिले 20276 मत
- गोपालगंज में 10वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 2178 वोट. बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 2812 वोट. कुसुम देवी 634 वोट से आगे.
- गोपालगंज में नौवें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 2124 वोट. बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 2769 वोट. कुसुम देवी आगे.
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी की बढ़त 9539 वोटों की हो गई.
- मोकामा में सातवें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को कुल 26595 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 17056 वोट मिले
- गोपालगंज में आठवें राउंड में बीजेपी को 3249, आरजेडी को 3130 और बसपा को 525 वोट मिले
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 7724 वोट से आगे
- मोकामा में 6 राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को 22756 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 15032 वोट मिले
- गोपालगंज में सातवें राउंड में बीजेपी की कुसुम देवी 869 वोट से आगे
- गोपालगंज में सातवें राउंड में बीजेपी को 22045, आरजेडी को 21176 वोट
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 5495 वोट से आगे
- मोकामा में 5 राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को 18657 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 13162 वोट मिले
- मोकामा में 4 राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को 15882 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 10191 वोट मिले
- गोपालगंज में छठे राउंड में बीजेपी 94 वोट से आगे निकली
- छठे राउंड में बीजेपी को 3204, आरजेडी को 3110 और बसपा को 732 वोट मिले
- गोपालगंज में पांचवें राउंड में आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता 839 वोट आगे निकले
- गोपालगंज में पांचवें राउंड में भी बीजेपी को मिले 2326 वोट, आरजेडी को 3165 और बसपा को 601 मत
- गोपालगंज में 1640 वोट से बीजेपी की कुसुम देवी आगे
- गोपालगंज में चौथे राउंड में बीजेपी को मिले 3600 वोट, आजडी को मिले 1960 और बसपा को मिले 417 मत
- मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 4691 वोटों से आगे
- मोकामा में तीन राउंड के बाद नीलम देवी को मिले 12760 वोट, बीजेपी की सोनम देवी को मिले 8069 मत
- गोपालगंज में तीसरे राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी को मिले 3370 मत, आरजेडी को मिले 2954 वोट
- मोकामा में दूसरे राउंड की गिनती पूरी. आरजेडी को 9435 मत मिले, बीजेपी को मिले 5451 वोट
- गोपालगंज में दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी 335 वोट से आगे. आरजेडी को मिला 3601 वोट, बीजेपी को 3936 और बीएसपी को 514 मत
- मोकामा में RJD प्रत्याशी नीलम देवी आगे
- मोकामा में आरजेडी को 4159 मत, बीजेपी को 3908
- गोपालगंज में RJD प्रत्याशी मोहन गुप्ता पहले राउंड में 915 वोट से आगे
- गोपालगंज में तीसरे राउंड की गिनती खत्म
- आरजेडी को पहले राउंड में 2713 मत, बीजेपी को 1798
- शुरुआती रुझान में गोपालगंज में आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी से आगे
- पटना डीएम चंद्रशेखर पहुंचे मतगणना केंद्र
- मोकामा में 22 राउंड में आएंगे नतीजे
- गोपालगंज में 25 राउंड में होगा मतगणना कार्य
- पहले बैलेट मतों की गिनती, गोपालगंज में 50 मत हैं बैलेट
- सुबह 8 बजे से मोकामा और गोपालगंज में वोटों की गिनती शुरू
- मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती
- तीन नवंबर को हुआ था दोनों सीटों पर मतदान
- आज आएंगे बिहार उपचुनाव के नतीजे
मोकामा विधानसभा की काउंटिंग के लिए 50 कर्मियों की तैनाती : पटना के मीठापुर में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मतदान के बाद ईवीएम को लाकर रखा गया है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.मोकामा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग (Mokama Assembly by election Counting ) के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात करें तो 50 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 16 मतगणना पर्यवेक्षक और 16 मतगणना सहायक पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 18 मतगणना माइक्रो पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है.
मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन हैं. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.
गोपालगंज उपचुनाव की मतगणना: मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं और तकरीबन 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा. मतगणना केंद्र जिले के थावे प्रखण्ड स्थित डायट सेंटर को बनाया गया है, जहां मतगणना कार्य में शामिल सभी अधिकारी और मतगणना कर्मियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र पर आना अनिवार्य किया गया है. हालांकि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने शुरू किया जाएगा.
गोपालगंज विधानसभाः इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Gopalganj By Election: सुबह 8 बजे से 14 टेबल पर 25 राउंड में होगी मतगणना, तैयारी पूरी