पणजी : गोवा की चुनावी राजनीति में वफादारी की कसम अब चुनावी मुद्दा बनता जा रही है. बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ लेने वालों उम्मीदवारों की चुटकी ली है. प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस-गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवारों को को बार-बार साबित करना होगा कि वे कांग्रेस के प्रति वफादार हैं.
कांग्रेस ने गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अपने उम्मीदवारों से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए थे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई थी. इससे पहले कांग्रेस अपने 36 कैंडिडेट को मंदिर, दरगाह और चर्च में ले जाकर कसम खिलाई थी कि वे निर्वाचित होने के बाद किसी भी हालत में पाला नहीं बदलेंगे. कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर, बाम्बोलिन के गिरिजाघर और बेटिम गांव की दरगाह में धर्म के हिसाब से शपथ दिलाई गई थी .
कांग्रेस पिछले पांच साल में दलबदल से बुरी तरह प्रभावित रही. कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय सदन में 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन अब सदन में इसके केवल दो विधायक बचे हैं. साल 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस दिगंबर कामत के नेतृत्व में 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी से समझौता किया है. विजयी सरदेसाई के नेतृत्व वाले गोवा फारवर्ड पार्टी ने 3 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. राहुल गांधी के सामने चुनाव के बाद पाला नहीं बदलने की शपथ लेने वालों में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन उम्मीदवार भी शामिल थे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी अपने कैंडिडेट से हलफनामा लिया है. हलफनामे में सभी 40 उम्मीदवारों ने पार्टी के प्रति वफादार बने रहने का वादा लिया गया है.
पढ़ें : क्या गोवा में होगी त्रिशंकु विधानसभा या बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत