ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: विपक्षी एकता को मजबूत करने 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए CM नीतीश, खड़गे और लालू से करेंगे मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश दिल्ली दौरे पर चले (CM Nitish Kumar went to Delhi ) गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में लालू यादव से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री के इस दिल्ली दौरे को विपक्षी एकता के लिए काफी अहम माना जा रहा है. सभी दलों की निगाहें नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास पर होगी. नीतीश कुमार के पटना से दिल्ली रवाना होने के बाद सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

nitish Etv Bharat
nitish Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 7:46 PM IST

सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रावाना

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली में 3 दिन का दौरा है. खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge ) से उनको मुलाकात करना है. साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद जो हालात बने हैं. उस पर भी वो चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार आज से 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर, लालू और मल्लिकार्जुन खरगे से करेंगे मुलाकात

लालू यादव से भी होगी मुलाकातः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा के दौरान लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री की यह यात्रा विपक्षी एकता को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. खासकर कांग्रेस के नेताओं से जो उनकी मुलाकात होनी है, इस मुलाकात पर सभी दलों की नजर है. मालूम हो कि पहले से ये कयास लगाए जा रहे थे कि विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कांग्रेस के बात करेंगे और कुछ ना कुछ रिजल्ट सामने होगा. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इस बार दिल्ली दौरे के दौरान बहुत कुछ विपक्षी एकता को लेकर हो सकता है.

सबकी निगाह दिल्ली दौरे पर टिकीः अभी हाल में ही नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोन पर हुई बातचीत को लेकर सियासी मुद्दा खड़ा कर दिया गया था. इस पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और बीजेपी ने भी इस बातचीत को लेकर तंज कसा था. इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद इस बारे में बताया था कि हां, खड़गे से बातचीत हुई है और इस बारे में बहुत जल्द खुलासा करेंगे. अब नीतीश कुमार खड़गे से मुलाकात के लिए दिल्ली जा रहै हैं. ऐसे में सबकी नजर इस पर है. वहां तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं. लालू यादव से भी नीतीश कुमार की मुलाकात होगी और इसके बाद क्या होगा. उसपर सभी का नजर बनी रहेगी.

सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रावाना

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली में 3 दिन का दौरा है. खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge ) से उनको मुलाकात करना है. साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद जो हालात बने हैं. उस पर भी वो चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार आज से 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर, लालू और मल्लिकार्जुन खरगे से करेंगे मुलाकात

लालू यादव से भी होगी मुलाकातः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा के दौरान लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री की यह यात्रा विपक्षी एकता को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. खासकर कांग्रेस के नेताओं से जो उनकी मुलाकात होनी है, इस मुलाकात पर सभी दलों की नजर है. मालूम हो कि पहले से ये कयास लगाए जा रहे थे कि विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कांग्रेस के बात करेंगे और कुछ ना कुछ रिजल्ट सामने होगा. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इस बार दिल्ली दौरे के दौरान बहुत कुछ विपक्षी एकता को लेकर हो सकता है.

सबकी निगाह दिल्ली दौरे पर टिकीः अभी हाल में ही नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोन पर हुई बातचीत को लेकर सियासी मुद्दा खड़ा कर दिया गया था. इस पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और बीजेपी ने भी इस बातचीत को लेकर तंज कसा था. इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद इस बारे में बताया था कि हां, खड़गे से बातचीत हुई है और इस बारे में बहुत जल्द खुलासा करेंगे. अब नीतीश कुमार खड़गे से मुलाकात के लिए दिल्ली जा रहै हैं. ऐसे में सबकी नजर इस पर है. वहां तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं. लालू यादव से भी नीतीश कुमार की मुलाकात होगी और इसके बाद क्या होगा. उसपर सभी का नजर बनी रहेगी.

Last Updated : Apr 11, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.