ETV Bharat / bharat

नीतीश और मांझी की प्लेन में 'हवाई' मुलाकात, सामने देखकर सीएम ने पूछा हाल- 'सब ठीक है न?' - India Alliance meeting

NItish Kumar And Jitan Ram Manjhi : सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की फ्लाइट में मुलाकात हुई. जिस फ्लाइट से नीतीश दिल्ली के लिए निकले उसी विमान में जीतन राम मांझी और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी सवार थे. दोनों को फ्लाइट में देखकर सीएम नीतीश कुमार हंसने लगे. नीतीश इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली निकले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:10 PM IST

जब फ्लाइट में मिले मांझी और नीतीश

पटना : सीएम नीतीश कुमार आज शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए. हालांकि जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे थे तो उसी विमान में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी, और कभी नीतीश कैबिनेट में पूर्व मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन भी सवार थे. तीनों बिजनेस क्लास में आगे वाली पंक्ति में बैठे थे. जैसे ही नीतीश फ्लाइट में दाखिल होते हैं तो उनकी नजर जीतन राम मांझी पर पड़ती है. हाथ जोड़ते हुए नीतीश कुमार खड़े-खड़े ही मांझी से हालचाल लेते हैं.

जब फ्लाइट में मिले मांझी और नीतीश : विमान में घुसते ही नीतीश दोनों को देखकर चौंककर कहते हैं 'अरे..!' मांझी की ओर देखकर हाथ जोड़े हुए पूछते हैं कि 'सब ठीक है न?' जीतन राम मांझी भी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर खड़े होते है और कहते हैं कि सब ठीक है. मांझी के साथ उनकी समधन और पार्टी की विधायक ज्योति देवी भी साथ में यात्रा कर रहीं थीं. अचानक हुई मुलाकात का किसी यात्री ने बैठे-बैठे इसका वीडियो बना लिया. अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नीतीश ने पूछा मांझी का हाल : सार्वजनिक तौर पर मांझी और नीतीश की ये अनौपचारिक मुलाकत पहली बार हुई है. शीतकालीन सत्र में जब से नीतीश ने मांझी को लेकर तू-तड़ाक की भाषा में विवादित बयान दिया था. इस घटना के बाद काफी राजनीति भी हुई थी. उसके बाद ये उनकी पहली मुलाकात है.

तीनों ने मुस्कुराकर एक-दूसरे का किया अभिवादन : कहते हैं राजनीति दूसरी तरफ और व्यवहारिता दूसरी तरफ. तभी तो जब तीनों नेता मिले तो किसी तरह की कोई तल्खी नहीं थी. तीनों ने मुस्कुराते हुए ही एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा. फिर सीएम नीतीश अपनी कुर्सी को ठीक करते हुए अपने चेयर पर बैठ गए. बता दें कि सीएम नीतीश कल दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए.

जब फ्लाइट में मिले मांझी और नीतीश

पटना : सीएम नीतीश कुमार आज शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए. हालांकि जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे थे तो उसी विमान में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी, और कभी नीतीश कैबिनेट में पूर्व मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन भी सवार थे. तीनों बिजनेस क्लास में आगे वाली पंक्ति में बैठे थे. जैसे ही नीतीश फ्लाइट में दाखिल होते हैं तो उनकी नजर जीतन राम मांझी पर पड़ती है. हाथ जोड़ते हुए नीतीश कुमार खड़े-खड़े ही मांझी से हालचाल लेते हैं.

जब फ्लाइट में मिले मांझी और नीतीश : विमान में घुसते ही नीतीश दोनों को देखकर चौंककर कहते हैं 'अरे..!' मांझी की ओर देखकर हाथ जोड़े हुए पूछते हैं कि 'सब ठीक है न?' जीतन राम मांझी भी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर खड़े होते है और कहते हैं कि सब ठीक है. मांझी के साथ उनकी समधन और पार्टी की विधायक ज्योति देवी भी साथ में यात्रा कर रहीं थीं. अचानक हुई मुलाकात का किसी यात्री ने बैठे-बैठे इसका वीडियो बना लिया. अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नीतीश ने पूछा मांझी का हाल : सार्वजनिक तौर पर मांझी और नीतीश की ये अनौपचारिक मुलाकत पहली बार हुई है. शीतकालीन सत्र में जब से नीतीश ने मांझी को लेकर तू-तड़ाक की भाषा में विवादित बयान दिया था. इस घटना के बाद काफी राजनीति भी हुई थी. उसके बाद ये उनकी पहली मुलाकात है.

तीनों ने मुस्कुराकर एक-दूसरे का किया अभिवादन : कहते हैं राजनीति दूसरी तरफ और व्यवहारिता दूसरी तरफ. तभी तो जब तीनों नेता मिले तो किसी तरह की कोई तल्खी नहीं थी. तीनों ने मुस्कुराते हुए ही एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा. फिर सीएम नीतीश अपनी कुर्सी को ठीक करते हुए अपने चेयर पर बैठ गए. बता दें कि सीएम नीतीश कल दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए.

ये भी पढ़ें-

BJP MLA Neeraj Bablu : '80 साल के बुजुर्ग दलित नेता को अपमानित करने वाले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें'

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार

'इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल, मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे', दिल्ली पहुंचते ही गरजे लालू यादव

Last Updated : Dec 18, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.