ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के सीएम KCR ने छेड़ा राफेल का मुद्दा, कहा- बीजेपी नेताओं को जरूर भेजेंगे जेल - बीजेपी नेताओं को जरूर भेजेंगे जेल

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोटालों का पर्दाफाश करेंगे और बीजेपी नेताओं को जेल भेजेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर विचारधारा छोड़ने का भी आरोप लगाया.

CM KCR
CM KCR
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 11:48 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने केंद्र पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की चुनौती दी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए के.चंद्रशेखर राव ने राफेल विमानों की खरीद पर राहुल गांधी की टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह राफेल सौदे में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. तेलंगाना के सीएम ने दावा किया कि उन्हें केंद्र सरकार के ऐसे घोटालों की जानकारी थी. अब वह एक-एक कर केंद्र के घोटालों का पर्दाफाश करेंगे.

केसीआर ने पीएम नेरंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भारत में कई बैंक घोटालों के 33 अपराधी लंदन में मजे से घूम रहे हैं, उनमें से ज्यादातर पीएम मोदी के दोस्त हैं. घोटालों के ज्यादातर आरोपी गुजरात के हैं, इसलिए मैं भाजपा नेताओं को भारत से बाहर निकालने के लिए कह रहा हूं. सीएम केसीआर ने कहा कि राफेल जेट विमानों की खरीद में घोटाला हुआ है. हजारों करोड़ रुपये गायब हो गए हैं. इंडोनेशिया ने भारत से कम कीमत पर राफेल विमान खरीदे हैं, क्या बीजेपी नेता इस बारे में बात कर सकते हैं? मैं बीजेपी नेताओं को जेल जरूर भेजूंगा.

के. चंद्रशेखर राव ने बजट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को भी 2022-23 का बजट समझ में नहीं आया. उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि उर्वरकों की सब्सिडी घटकर 34,900 करोड़ रुपये हो गई? आर.एस. रोजगार गारंटी योजना के लिए 25,000 करोड़ घटाए गए हैं? क्या यह सच नहीं है कि केंद्र सरकार अब सार्वजनिक कंपनियों को बेच रही है?

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के ठीक बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. केसीआर ने पीएम मोदी पर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार का आरोप लगाया है. पीएम पर तंज कसते हुए केसीआर ने कहा कि क्या पीएम मोदी ने सोचा था कि अमेरिकी चुनाव अहमदाबाद नगर चुनाव हैं? उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्रचार एक रणनीतिक गलती थी. केसीआर ने भाजपा पर अपनी विचारधारा को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक बेशर्म पार्टी है क्योंकि वह बिना चुनाव जीते ही कर्नाटक, मध्य प्रदेश और मणिपुर राज्यों में शासन कर रही है. उसने महाराष्ट्र राज्य पर शासन करने की असफल कोशिश भी की.

पढ़ें : पुलवामा की बरसी से पहले तेलंगाना के सीएम KCR ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने केंद्र पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की चुनौती दी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए के.चंद्रशेखर राव ने राफेल विमानों की खरीद पर राहुल गांधी की टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह राफेल सौदे में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. तेलंगाना के सीएम ने दावा किया कि उन्हें केंद्र सरकार के ऐसे घोटालों की जानकारी थी. अब वह एक-एक कर केंद्र के घोटालों का पर्दाफाश करेंगे.

केसीआर ने पीएम नेरंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भारत में कई बैंक घोटालों के 33 अपराधी लंदन में मजे से घूम रहे हैं, उनमें से ज्यादातर पीएम मोदी के दोस्त हैं. घोटालों के ज्यादातर आरोपी गुजरात के हैं, इसलिए मैं भाजपा नेताओं को भारत से बाहर निकालने के लिए कह रहा हूं. सीएम केसीआर ने कहा कि राफेल जेट विमानों की खरीद में घोटाला हुआ है. हजारों करोड़ रुपये गायब हो गए हैं. इंडोनेशिया ने भारत से कम कीमत पर राफेल विमान खरीदे हैं, क्या बीजेपी नेता इस बारे में बात कर सकते हैं? मैं बीजेपी नेताओं को जेल जरूर भेजूंगा.

के. चंद्रशेखर राव ने बजट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को भी 2022-23 का बजट समझ में नहीं आया. उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि उर्वरकों की सब्सिडी घटकर 34,900 करोड़ रुपये हो गई? आर.एस. रोजगार गारंटी योजना के लिए 25,000 करोड़ घटाए गए हैं? क्या यह सच नहीं है कि केंद्र सरकार अब सार्वजनिक कंपनियों को बेच रही है?

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के ठीक बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. केसीआर ने पीएम मोदी पर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार का आरोप लगाया है. पीएम पर तंज कसते हुए केसीआर ने कहा कि क्या पीएम मोदी ने सोचा था कि अमेरिकी चुनाव अहमदाबाद नगर चुनाव हैं? उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्रचार एक रणनीतिक गलती थी. केसीआर ने भाजपा पर अपनी विचारधारा को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक बेशर्म पार्टी है क्योंकि वह बिना चुनाव जीते ही कर्नाटक, मध्य प्रदेश और मणिपुर राज्यों में शासन कर रही है. उसने महाराष्ट्र राज्य पर शासन करने की असफल कोशिश भी की.

पढ़ें : पुलवामा की बरसी से पहले तेलंगाना के सीएम KCR ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.